डॉ0 विश्वदीप अग्रवाल करेंगे झोलाछाप डॉक्टर तथा अवैध पैथोलॉजी पर कार्यवाही

फिरोजाबाद। जनपद में तेजी से बढ़ रहे झोलाछाप डॉक्टरों तथा अवैध पैथोलॉजी पर कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राम बदन राम ने अस्पताल पंजीकरण के नोडल अधिकारी डॉ0 कमल किशोर वर्मा को हटाकर डिप्टी सीएमओ डॉ0 विश्वदीप अग्रवाल को नया नोडल अधिकारी बनाया है।

डॉ0 विश्वदीप अग्रवाल करेंगे झोलाछाप डॉक्टर तथा अवैध पैथोलॉजी पर कार्यवाही

राहुल तिवारी। 


फिरोजाबाद। जनपद में तेजी से बढ़ रहे झोलाछाप डॉक्टरों तथा अवैध पैथोलॉजी पर कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राम बदन राम ने अस्पताल पंजीकरण के नोडल अधिकारी डॉ0 कमल किशोर वर्मा को हटाकर डिप्टी सीएमओ डॉ0 विश्वदीप अग्रवाल को नया नोडल अधिकारी बनाया है।

 
डिप्टी सीएमओ डॉ0 विश्वदीप अग्रवाल   को अस्पताल पंजीकरण का नया नोडल अधिकारी बनाये जाने से जिले में मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले  झोलाछाप डॉक्टरों तथा अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब पर कार्यवाही करने की उम्मीद जगी है।

मामले में देखने वाली बात यह होगी कि नोडल अधिकारी कब तक इन अवैध पैथोलॉजी तथा झोलाछापों पर अंकुश लगा पाते हैं। 


एक महीने में दो बार बदले गए नोडल अधिकारी

बताते चलें अवैध पैथोलॉजी और झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही न होने पर  सीएमओ ने करीब एक महीने में दो बार अस्पताल रजिस्ट्रेशन के नोडल अधिकारी बदले हैं।

पूर्व में नोडल अधिकारी का कार्यभार संभाल रहे एसीएमओ डॉ0 अशोक कुमार को हटाकर डिप्टी सीएमओ डॉ0 कमल किशोर

वर्मा के नोडल बनाया गया था लेकिन लगभग एक माह बाद ही सीएमओ ने उनके स्थान पर डिप्टी सीएमओ डॉ0 विश्वदीप अग्रवाल को नोडल अधिकारी बनाया है।