दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सैकड़ों लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाले वाले शातिर युवक को पुलिस ने दबोचा
थाना दादरी पुलिस द्वारा दिनांक 4\07\ 2023 को एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर अभियुक्त आमिर सैफी पुत्र शमशाद और शौकीन को बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पीएनबी बैंक एटीएम रेलवे रोड के पास से गिरफ्तार किया गया

आज का मुद्दा ब्यूरो, राजा मौर्य)
*ग्रेटर नोएडा/ दादरी
थाना दादरी पुलिस द्वारा दिनांक 4\07\ 2023 को एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर अभियुक्त आमिर सैफी पुत्र शमशाद और शौकीन को बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पीएनबी बैंक
एटीएम रेलवे रोड के पास से गिरफ्तार किया गया , अभियुक्त के कब्जे से 22 एटीएम कार्ड व ₹105000 नगद बरामद किए गए हैं, अभियुक्त से बरामद एटीएम कार्ड ₹12 के बारे में पूछताछ पर बताया गया
कि यह सभी एटीएम मैंने अपने साथी अमित पुत्र युसूफ निवासी गाजियाबाद के साथ मिलकर बदले थे आवेदन मेरा जीजा लगता है और हम दोनों साथ मिलकर मौका पाकर एटीएम में आए लोगों को बहला-फुसलाकर पहले उनका एटीएम पर देख लेते हैं और
फिर उनका एटीएम लेकर अपने पास रखें एटीएम से बदल देते हैं उसके बाद हम उस एटीएम कार्ड से कैसे निकाल लेते हैं और बच्चे हुए एटीएम की लिमिट से अलग-अलग जगह से शॉपिंग करते हैं
मेरा साथी अमित अभी गाजियाबाद जेल में है इसलिए मैं अकेले ही एटीएम बदले आ गया था ऐसा आरोपी अभियुक्त ने बताया है आरोपी अभियुक्त का कहना है कि हम दोनों ने नोएडा गाजियाबाद दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग जगह से करीब 100 से
अधिक लोगों के एटीएम बदले थे और कढ़ाई पुलिस द्वारा पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि हमने दादरी क्षेत्र से भी कई बार लोगों के एटीएम बदले हैं परंतु अब से करीब 1 साल पहले किसी पीएनबी बैंक के एटीएम से एक व्यक्ति का एटीएम बदला था जिससे
एटीएम से हमने कई दिन तक एटीएम कार्ड की लिमिट के हिसाब से हम दोनों ने निकाला था वह हमने आपस में आधा-आधा बांट लिया था ₹2 मिले हैं यह उसी एटीएम से निकाले हुए हुए हैं
उक्त घटना के संबंध पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर युवक के लिए न्यायालय समक्ष पेश किया