सावधान नहीं तो आप कभी भी हो जाएंगे ठगों के हाथों ठगी के शिकार
नोएडा थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा दिनांक 05.07.2023 को बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेन्स के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर 62 गोल चक्कर शौचालय के पास से फरार चल रही वाछित व 25 हजार रूपये कि इनामी अभियुक्ता वैशाली पाल पुत्री मूलचन्द्र पाल नि0 म0नं0 130 साईं इन्कलेव सोसाईटी थाना नन्दग्राम गाजियाबाद उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया
आज का मुद्दा ब्यूरो,राजा मौर्य)
नोएडा थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा दिनांक 05.07.2023 को बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेन्स के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर 62 गोल चक्कर शौचालय के पास से फरार चल रही वाछित व 25 हजार रूपये कि इनामी अभियुक्ता वैशाली पाल पुत्री
मूलचन्द्र पाल नि0 म0नं0 130 साईं इन्कलेव सोसाईटी थाना नन्दग्राम गाजियाबाद उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के सम्बन्ध में थाना सैक्टर 63 पर मु0अ0सं0 133/2023 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था। अभियुक्ता की
गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय सैन्ट्रल नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित था अभियुक्ता काफी दिनो से फरार चल रही थी ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
अभियुक्ता द्वारा अपने सहअभियुक्तगण के साथ मिलकर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी की गयी थी,
अभियुक्ता के विरूद्ध थाना सेक्टर 63 पर मु0अ0स0 548/2022 धारा 420/406/120बी/34 भादवि0 पंजीकृत था। जिसमें अभियुक्ता ने अपनी जमानत करा ली थी तथा थाना सैक्टर 63 पुलिस द्वारा अभियुक्तगणो पर गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुये
अभियुक्ता व उसके साथियो के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 133/2023 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट पंजीकृत कराया गया। तभी
से अभियुक्ता अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार चल रही थी अभियुक्ता की गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित था