न्यू जनरेशन टाटा नेक्सॉन ईवी अनवील tataev

न्यू जनरेशन टाटा नेक्सॉन ईवी अनवील

न्यू जनरेशन टाटा नेक्सॉन ईवी अनवील

टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे पॉपुलर कार नेक्सॉन के इलेक्ट्रिक वर्जन का फेसलिफ्ट अनवील कर दिया है।  टाटा मोटर्स अपने कस्टमर के लिए बेहद ही रोचक गाड़ी लेकर आई है

जिनकी डिमांड मार्केट में बढ़ती जा रही है अभी तक लाखों गाड़ियां एडवांस बुक हो चुकी है कैसी है लगाया जा रहा है कि एक-दो दिन में टाटा नेक्सों एव की बुकिंग रोक दी जाएगी

वर्तमान में उक्त गाड़ी की बुकिंग 6 से 8 महीने और 1 साल तक जाने की उम्मीद है मतलब साफ है कि अच्छे फीचर्स लेकर टाटा ने मार्केट की अन्य सव टीवी की छुट्टी कर दी है

कस्टमर एव नेक्सों पर विश्वास दिखा रहे हैं जो काबिले तारीफ है गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो आज के दौर में बहुत ही उम्दा किस्म की तकनीक से यह गाड़ी बना दी गई है

इसके बाद यह कहना अनुचित नहीं होगा कि टाटा मोटर्स अन्य गाड़ियों की लगभग छुट्टी करने की तैयारी में है इसके अलग अन्य गाड़ियां भी टाटा की मार्केट पड़ रही है और अच्छी बुकिंग उठा रही हैं

कंपनी का दावा है कि नई सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक SUV फुल चार्ज पर 465km की रेंज देती है।