निम्स यूनिवर्सिटी ने मनाया 22वां स्थापना दिवस समारोह

जयपुर, 28 अगस्त (। विश्वस्तरीय शिक्षा के मामले में देश में अग्रणी निम्स यूनिवर्सिटी ने आज अपना 22वां स्थापना दिवस समारोह “निम्स दिवस” मनाया।

निम्स यूनिवर्सिटी ने मनाया 22वां स्थापना दिवस समारोह

जयपुर, 28 अगस्त )। विश्वस्तरीय शिक्षा के मामले में देश में अग्रणी निम्स यूनिवर्सिटी ने आज अपना
22वां स्थापना दिवस समारोह “निम्स दिवस” मनाया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि निम्स


यूनिवर्सिटी के चेयरमैन और चासंलर प्रो. बलवीर सिंह तोमर सफलतम 21 वर्ष पूर्ण करने के लिए निम्स समूह
कर्मचारियों, विद्यार्थियों और शुभचिंतकों को शुभकामनाएं दी। डॉ. तोमर ने संदेश दिया कि खुली आंखों से सपने


देखो और उसे जी-जान लगाकर पूरा करो। यदि आप बड़े व्यक्ति बन गए हैं तो जो पीछे छूट गए हैं, उन्हें भी आगे
बढ़ने में मदद करें।


इस मौके पर उन्होंने निम्स यूनिवर्सिटी द्वारा जनकल्याण और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी 13 नई पहल की
शुरुआत की। इनके तहत गांव गोद लेकर जनजागरूकता लाने, ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने, निराश्रित


गोवंश के लिए पेयजल की व्यवस्था करने सरीखे कई प्रकार के अभिनव कार्य किए जाएंगे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मेडिकल, डेंटल, फॉर्मेसी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग आदि कॉलेजों द्वारा 20 से
अधिक ज्ञानवर्धक झांकियां प्रदर्शित की गईं। झांकियों में एजुकेशन और करियर से जुड़े विभिन्न पहलुओं को


विद्यार्थियों ने रचनात्मक तरीके से पेश किया।
निम्स विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि निम्स दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय का


कुलगीत जय जय निम्स विश्वविद्यालय भी जारी किया गया। विश्वविद्यालय को अपनी सबसे लंबी सेवाएं देने
वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स, स्कूल स्टूडेंट्स, सिक्योरिटी गार्ड और


विदेशी विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम में निम्स विवि और निम्स इंटरनेशनल के


विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी और उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी राज्यों के प्रसिद्ध नृत्यों की
प्रस्तुतियों में भारत की विविधता में एकता की खूबी नजर आई।


कार्यक्रम में देहदान की घोषणा करने वाले भवानी सिंह, गोसेवा के कार्य करने वाले हिंगोनिया गोशाला, कुण्डा
गोशाला के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। बाल संबल के प्रतिनिधियों, नजदीकी गांवों के सरपंचों को भी


स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि निम्स यूनिवर्सिटी और निम्स अस्पताल द्वारा


डॉ. बीएस तोमर फाउंडेशन के बैनर तले गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श, जांच एवं उपचार


प्रदान किया जाता है और गत एक दशक में पांच लाख से अधिक लोग मुफ्त इलाज का लाभ उठा चुके हैं।