निशुल्क बेसिक हेल्थ चैक'अप शिविर का किया गया आयोजन
किरतपुर : मिर्जा हॉस्पिटल मे स्वस्थ जीवन शैली परिवर्तन जागृति अभियान के अंतर्गत निशुल्क बेसिक हेल्थ चेक अप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आये मरीजों की हेल्थ की जांच हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क कराई गई
आज का मुद्दा
किरतपुर : मिर्जा हॉस्पिटल मे स्वस्थ जीवन शैली परिवर्तन जागृति अभियान के अंतर्गत निशुल्क बेसिक हेल्थ चेक अप शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में आये मरीजों की हेल्थ की जांच हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क कराई गई।
जहां महिलाओं व बुजुर्गों ने शिविर का पूर्णतः लाभ उठाया। शिविर में डॉ परामर्श शुल्क भी पूर्णतः रूप से निशुल्क रहा। बुधवार को नगर में बस स्टैंड के समीप
मिर्जा हॉस्पिटल में स्वस्थ जीवन शैली परिवर्तन जागृति अभियान के अंतर्गत निशुल्क बेसिक हेल्थ चैकअप निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मधुमेह की जांच, की जांच, पेशाब की जांच, हेमोग्लोबिन की जांच,
कोलेस्ट्रॉल की जांच, ब्लड प्रेशर एवं दिल की धड़कन की जांच एवं डॉक्टर परामर्श शुल्क पुणतः रूप से निशुल्क रहा।
शिविर बुधवार की प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 2:00 बजे तक चलता रहा।
शिविर में डॉक्टर तोहा मिर्जा नईम मिर्जा एवं डॉक्टर मोहतशाम मिर्जा द्वारा 153 मरीजों को देखा गया।