पार्किंग की आड़ में फ्री पार्किंग होने पर दबंग युवक कर रहा सैकड़ों वाहनों से अवैध वसूली

नोएडा : थाना फेस वन क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 15 मैं गुलमोहर मार्केट से कुछ दूरी पर वाहनों की पार्किंग में दबंग युवक राजकुमार अपने गुर्गों के साथ सैकड़ों वाहनों से अवैध वसूली कर रहा है!

पार्किंग की आड़ में फ्री पार्किंग होने पर दबंग युवक कर रहा सैकड़ों वाहनों से  अवैध वसूली

नोएडा : थाना फेस वन क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 15 मैं गुलमोहर मार्केट से कुछ दूरी पर वाहनों की पार्किंग में दबंग युवक राजकुमार अपने गुर्गों के साथ  सैकड़ों वाहनों से अवैध वसूली कर रहा है!


दुपहिया वाहन से 20 रुपए प्रतिदिन ₹500 महीने और फोर व्हीलर वाहन से ₹40 प्रतिदिन 1300 रुपए महीने की अवैध वसूली कर रहा है

जबकि लोगों द्वारा पार्किंग के पैसे दिए जाने पर रसीद मांगते हैं तो युवक कहता है कि अभी नहीं है रसीद मौखिक रूप से रहेगा आपके वाहन रहेगा याद


स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से पार्किंग के टेंडर खत्म हुई तब से अब तक सैकड़ों वाहनों से डरा धमका कर दबंगई के बल पर वसूली कर रहा अवैध वसूली,

दबंग ठेकेदार का कहना अगर वाहन की लूंगा जिम्मेदारी तो पहले लूंगा पैसा नहीं तो आपका वाहन चोरी होता है या फिर उसमें होती है टूट-फूट तो नहीं है कोई मेरी जिम्मेदारी, और कोई भी वाहन चालक व्यक्ति अपना वाहन पार्किंग में खड़ा करने आता है तो

उससे बात विवाद होने पर करता है अभद्रता, जबकि पार्किंग के टेंडर नोएडा प्राधिकरण द्वारा खत्म किए गए हैं जबकि प्राधिकरण द्वारा  नए टेंडर निर्धारित भी नहीं किए गए है जबकि पार्किंग के बाहर गेट पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क पार्किंग अपने

जोखिम पर का बोर्ड भी लगाया गया है,जबकि निशुल्क पार्किंग से हर महीने की लगभग लाखों रुपए की प्राधिकरण के आंखों में धूल झोंक कर कर रहा अवैध वसूली,