पिक एंड ड्राप सुविधा के नाम पर 71 हजार ठगे

नोएडा, 04 दिसंबर (। कार्यालय संवाददाता पिक एंड ड्राप सुविधा के नाम पर साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ 71 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने लिंक डाउनलोड कराकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया।

पिक एंड ड्राप सुविधा के नाम पर 71 हजार ठगे

नोएडा, 04 दिसंबर  कार्यालय संवाददाता पिक एंड ड्राप सुविधा के नाम पर साइबर
जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ 71 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने लिंक डाउनलोड


कराकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने कार की सुविधा हासिल करने के लिए जस्ट
डायल पर अपना नंबर साझा किया था। सेक्टर-119 निवासी अभिमत सिंह परिहार ने बताया कि


मासिक कार सुविधा के लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर जस्ट डायल से साझा किया था। कुछ दिन
बाद उनके पास अज्ञात नंबर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को महादेव कार रेटल का कर्मचारी


बताकर कार सुविधा से जुड़ी जानकारी दी। पीड़ित उस समय अपने गृह जनपद सहना में था, ऐसे में
सुविधा बाद में लेने की बात कहकर उसने फोन रख दिया। नोएडा आने के बाद पीड़ित ने संबंधित


नंबर पर सुविधा लेने के लिए संपर्क किया। इसके बाद जालसाज ने पीड़ित के पास एक लिंक भेजा
और उस पर क्रेडिट कार्ड सहित समग्र जानकारी भरने को कहा। ओटीपी नहीं आने पर जालसाज ने


पीड़ित के पास दोबारा लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही पीड़ित के खाते से रकम निकल गई।
मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आने पर पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई। संबंधित नंबर पर जब


पीड़ित ने दोबारा फोन किया तो वह बंद मिला। सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज
कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।