पीने के लिए पानीऔर प्राण बचाने के लिए शुद्ध वायु नहीं है नसीब
बुलंदशहर सिकंदराबाद के जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते हुए जल,वायु प्रदूषण के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य चौधरी प्रेमराज भाटी के नेतृत्व में दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए
पीने के लिए पानीऔर प्राण बचाने के लिए शुद्ध वायु नहीं है नसीब
बुलंदशहर सिकंदराबाद के जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते हुए जल,वायु प्रदूषण के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य चौधरी प्रेमराज भाटी के नेतृत्व में दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संतोष जगराम सिंह को सौंपा करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र को बसे हुए लगभग 50 वर्ष हो चुके हैं
यहां की अधिकत्तर फैक्ट्रीयों की चिमनियों से काला धुआं एवं केमिकल फैक्ट्रीयों से विभिन्न रंग व बदबूदार पानी खुले नालों में छोड़ा जा रहा है जिस कारण दिन प्रतिदिन भू-जल दूषित एवं वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है इस समस्या से जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले लगभग 15 गांवों के लोगों का जीवन दुश्वार हो चुका है यहां लोगों में आंखों की एवं कैंसर जैसी घातक बीमारी तेजी से बढ़ रही है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि जल,वायु प्रदूषण की वजह से स्थानीय लोगों को पीने के लिए पानी और प्राण बचाने के लिए शुद्ध वायु नहीं मिल पा रही है।
बढ़ते हुए जल,वायु प्रदूषण की बार-बार शिकायत की गई है
लेकिन जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र प्रदूषण मुक्त नहीं हो पा रहा है वहीं जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र के हाईवे के सर्विस रोड एवं गांवों के मुख्य मार्गों पर बड़े-बड़े ट्रक अवैध रूप से खड़े हो जाते हैं जिस कारण गांवों के लोगों को आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र से जल,वायु प्रदूषण समाप्ति में लापरवाह अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड किया जाए
,इस दौरान-चौधरी प्रेमराज भाटी, सुशील प्रधान ,देवेंद्र अधाना ,धीर सिंह भाटी ,मोहित अधाना ,नीरज भड़ाना ,डॉक्टर पिंटू अधाना, मनोज अधाना ,बसंत भाटी, अन्नी अधाना, विजय प्रधान, राजकुमार पीलवान ,बाबू अधाना भीम सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहें