भगवान बुद्ध की (2585) जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई
नगीना : भगवान गौतम बुद्ध की 2585 वीं जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में नगीना से समाजवादी पार्टी के विधायक पूर्व मंत्री मनोज पारस व पूर्व विधायक सतीश कुमार गौतम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे
नगीना : भगवान गौतम बुद्ध की 2585 वीं जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में नगीना से समाजवादी पार्टी के विधायक पूर्व मंत्री मनोज पारस व पूर्व विधायक सतीश कुमार गौतम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस मौके पर भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन प्रबुद्ध बौद्ध महासभा एवं भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में किया गया।शोभायात्रा में शहर के सम्मानित लोगों ने शिरकत की।
इस शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां मौजूद थी जिसमें बाल कलाकार ध्वज लहराते हुए चल रहे थे।शोभा यात्रा मुहल्ला पहाड़ी दरवाजा नगीना से मुख्य बाजार जामा मस्जिद, बड़ा मंदिर, बाजार मोलगंज होते हुए अंबेडकर पार्क पर जाकर सम्पन्न हुई।बाबा साहब डॉक्टर
भीमराव अंबेडकर स्मारक पार्क पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।इस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता महेंद्र सिंह बौद्ध ने की जबकि संचालन विक्रम सिंह बौद्ध ने किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री विधायक मनोज पारस ने भगवान गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण किया व भगवान गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब को शत शत नमन किया।उन्होंने अपने संबोधन में भगवान गौतम
बुद्ध व बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने व उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।आने वाली पीढ़ी व समाज को उनके आदर्शों को अपनाने के लिये प्रेरित किया।इस मौके ई सरल बौद्ध, पूर्व विधायक सतीश कुमार
गौतम,भाजपा नेता रोहित रवि,विक्रम बौद्ध, गोपाल सिंह,शेलेन्द्र बौद्ध, महेंद्र बौद्ध,डॉ उदयराज,किशन सिंह,भूरे सिंह,कमल कुमार,रवि मालवा,भजन सिंह,कोमल सिंह पटवारी, मास्टर धर्मवीर, ओमप्रकाश अमीन,अमन कुमार, इंजीनियर नरदेव सिंह, पूर्व
प्रधान, मास्टर जसराम सिंह, मास्टर कृपाल सिंह, गोपाल सिंह,विजेश सिंह, जयसिंह बौद्ध, इंजीनियर सरल बौद्ध, श्रीमती सुषमा बौद्ध, विवेक बौद्ध, चन्द्रपाल सिंह, श्रीमती वाला बौद्ध, आदि गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।