भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया
विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजना और नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाना एवं प्रमुख सरकारी योजनाओं की शत-प्रतिशत परिपूर्णता
शिकारपुर/(शासन द्वारा दिनाँक 15 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजना और नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाना एवं प्रमुख सरकारी योजनाओं की शत-प्रतिशत परिपूर्णता हासिल करना है।
इस यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास किया गया है की विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत-PMJAY, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना,पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम सौभाग्य योजना,
उजाला योजना आदि का लाभ देश के हर कोने में शत-प्रतिशत परिपूर्णता तक पहुंच सके इसी क्रम में आज दिनांक 25 नवंबर 2023 को चेयरमैन नगर पालिका परिषद शिकारपुर राजबाला देवी व अधिशासी अधिकारी सुश्री नीतू सिंह द्वारा प्रमुख योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का संतृप्तिकरण करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ किया गया तथा अधिशासी अधिकारी महोदया द्वारा समस्त योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी एवं अध्यक्ष महोदया द्वारा समस्त उपस्थितगणों को विकसित भारत यात्रा के सफल आयोजन के उद्देश्य से शपथ भी दिलाई गयी।
तदोपरान्त आज दिनाँक 25 नवंबर 2023 को साधु टी0 एल0 वासवानी के जन्मदिन पर मांस रहित दिवस भी मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मा0 सभासदगण किरन वसी हैदर लवली राजेन्द्र लोधी आस मौहम्मद सूर्यकान्त शर्मा मुजीबुर्रहमान, सभासद प्रतिनिधि वीरेन्द्र गर्ग रंजीत सैनी राकेश अशरफ लिपिक धीरज शर्मा मौहम्मद क़ासिम आदि उपस्थित रहे।