युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में चलाये जा रहे 30 दिवस Student Police Experiential Learning ( SPEL) Programme

लंदशहर: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में चलाये जा रहे 30 दिवस Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme के तहत आज दिनांक 25-11-2023 को थाना जहांगीराबाद में राजकीय महाविद्यालय, थाना कोतवाली नगर के मुस्लिम डिग्री कॉलेज, थाना

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में चलाये जा रहे 30 दिवस Student Police Experiential Learning ( SPEL) Programme

बुलंदशहर: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में चलाये जा रहे 30 दिवस Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme के तहत आज दिनांक 25-11-2023 को थाना जहांगीराबाद में राजकीय महाविद्यालय, थाना कोतवाली नगर के मुस्लिम डिग्री कॉलेज, थाना खुर्जा नगर के ए.के.पी. पीजी. कॉलेज, थाना सिकन्द्राबाद के सीआईएमटी डिग्री कॉलेज के छात्र/छात्राओ को थानों का भ्रमण कराकर थाना प्रभारियों द्वारा जनसुनवाई, महिला हेल्प डेस्क तथा सीसीटीएनएस पर आने वाले ऑनलाइन प्रार्थना पत्रों पर की जाने वाली कार्यवाही, अपराध सत्यापन, अपराध नियंत्रण, यातायात नियंत्रण करना व चैकिंग के बारे में जानकारी दी गयी।


 इस कार्यक्रम के माध्यम से स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं को पुलिस थानें मे 30 दिवसीय अनुभवात्मक सिखायी (Experiential Learning) इस उद्देश्य से करायी जायेगी कि छात्र/छात्राओं की संज्ञानात्मक (cognitive) व लोक कौशल (people skill) में सुधार हो और साथ ही साथ वे कानून व आपराधिक प्रकिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर काइम, मानव तस्करी, कानून व्यवस्था, इत्यादि जैसे विषयों पर भी प्रशिक्षण इन्टर्न (intern) के रुप में प्राप्त कर सकें।