मंदिर में शिवलिंग खंडित होने सूचना पर दौड़ी पुलिस कराया स्थापित
बुलंदशहर : स्याना नगर के हापुड़ मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में शिवलिंग खंडित होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

मंदिर में शिवलिंग खंडित होने सूचना पर दौड़ी पुलिस कराया स्थापित
बुलंदशहर : स्याना नगर के हापुड़ मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में शिवलिंग खंडित होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं सीओ दिलीप सिंह व कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मंदिर की ओर दौड़ पड़े। जहां उन्होंने सीमेंट लगाकर शिवलिंग को द्वारा स्थापित कराया। शनिवार की शाम मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को शिवलिंग अपने स्थान से हटा हुआ मिला।
जिसके बाद पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर शिवलिंग खंडित होने की सूचना दी गई। वहीं शिवलिंग खंडित होने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में व्हाइट सीमेंट लगाकर शिवलिंग को स्थापित कराया। सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि शिवलिंग पर कोई तोड़फोड़ के निशान नहीं है। वहीं प्रथम दृष्टि मामला बंदरों द्वारा शिवलिंग को हटाने का प्रतीक हो रहा है। बताया की शिवलिंग को स्थापित कर दिया गया है। वहीं पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है।
स्याना के हापुड़ स्थित शीतला माता मंदिर में जांच पड़ताल करते पुलिसकर्मी।