मरने के बाद भी अनिल दुजाना का पीछा नहीं छोड़ रही है नोएडा पुलिस
नोएडा,। चर्चित माफ़िया सरगना अनिल दुजाना को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद भी पुलिस उसका पीछा नहीं छोड़ रही है।
नोएडा, 17 मई चर्चित माफ़िया सरगना अनिल दुजाना को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद
भी पुलिस उसका पीछा नहीं छोड़ रही है। अनिल दुजाना के गैंग से जुड़े हुए शातिर बदमाश शहज़ाद
उर्फ़ मामा के विरूद्ध पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की है।
नोएडा पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस द्वारा धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट
के अन्तर्गत अनिल दुजाना गैंग के सदस्य शहजाद मामा की चल संपत्ति से एक आई-20 कार और
एक पल्सर मोटरसाइकिल का अधिग्रहण किया गया है। इन दोनो वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में
लेकर बिसरख थाने में दाखिल कर दिया है। अब इन दोनो ही वाहनों की नीलामी की जायेगी।
गौरतलब है दुजाना गैंग का सदस्य शहजाद मामा बुलंदशहर जिले के अगौता थाना क्षेत्र के अंतर्गत
आने वाले गांव जमालपुर का निवासी है। अगौता थाना द्वारा इसकी चल संपत्ति से कार और
मोटरसाइकिल का अधिग्रहण कर बिसरख पुलिस को सौंपा गया है। आपको बता दे कि 15 दिन पूर्व
मेरठ जिले की पुलिस ने अनिल दुजाना को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
कौन था अनिल दुजाना : अनिल दुजाना पश्चिमी उत्तर प्रदेश का चर्चित माफिया सरगना था। उसके
खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, धमकी देकर वसूली करना जैसे अनेक गंभीर मामले दर्ज
थे। अनिल दुजाना ने अपना एक बड़ा गिरोह बना रखा था। अब यूपी पुलिस उसके गिरोह के सदस्यों
को ढूंढ-ढूंढ कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही कर रही है।