दीपांशु तोगड़ ने किया गौतमबुद्ध नगर में इंटरमीडिएट परीक्षा में टाप

नोएडा, 18 जून उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 12वीं के परिणाम शनिवार को घोषित हो गए।

दीपांशु तोगड़ ने किया गौतमबुद्ध नगर में इंटरमीडिएट परीक्षा में टाप

नोएडा, 18 जून । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 12वीं के परिणाम शनिवार को
घोषित हो गए।

इसमें दीपांशु तोगड़ ने गौतमबुद्ध नगर में इंटरमीडिएट परीक्षा में टाप किया है। बच्चे सुबह से ही
रिजल्ट का काफी बेताबी से इंतजार कर रहे थे। वहीं, साहिबाबाद के खोड़ा के जीसी पब्लिक इंटर कालेज की छात्रा


काजल बघेल ने 12वीं में 88.2 प्रतिशत अंक हासिल कर गाजियाबाद जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
85 प्रतिशत से ज्यादा रहा कुल उत्तीर्ण प्रतिशत


बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के इंटरमीडिएट का परिणाम आते ही बच्चे उत्साहित दिखे। 12वीं की परीक्षा में
भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है।

वहीं इससे पहले 10वीं में भी लड़कियों का ही जलवा रहा। इंटर का कुल उत्तीर्ण
प्रतिशत 85.33 प्रतिशत है।


ऐसे चेक करें रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 ऑनलाइन देखे जा सकते हैं

। परीक्षार्थी अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट,
‘रिजल्ट डॉट यूपीएमएसपी डॉट एडू डॉट ईन’ और यू’पीरिजल्ट डॉट निक डॉट ईन’ पर देख सकते हैं।


फेल हो जाएं तो करें यह काम
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 में यदि किसी छात्र या छात्रा को उनकी अनुत्तीर्ण


घोषित किया जाता है तो वे सबसे पहले तो अपनी कॉपियों की जांच के लिए आवेदन करें। साथ ही, वे अपनी उत्तर
पुस्तिकाओं के फिर से मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

यदि इससे अंकों में सुधार नहीं होता है तो
छात्र अंक सुधार परीक्षा यानि सप्लीमेंट्री एग्जाम में सम्मिलित हो सकते हैं

, जिसका आयोजन अगस्त-सितंबर माह
के दौरान किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर विजिट करें।