यू.पी.-112 के रेस्पॉन्स टाईम में 17वीं बार अव्वल
नोएडा, 02 जनवरी (कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर लगातार यू.पी.-112 के रेस्पॉन्स टाईम में अव्वल स्थान पर बना हुआ है।
नोएडा, 02 जनवरी ( कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर लगातार यू.पी.-112 के रेस्पॉन्स टाईम
में अव्वल स्थान पर बना हुआ है। जनपद पुलिस का रिस्पांस टाइम जुलाई-2021 से लगातार प्रदेश
के अन्य जिलों से बेहतर है।
उत्तर प्रदेश के यू.पी.-112 के रेस्पॉन्स टाईम में कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर द्वारा 17वीं बार प्रथम
स्थान प्राप्त किया गया है वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 422 सूचनाएं प्राप्त होती हैं। कमिश्नरेट में
डायल-112 से 65 चार पहिया पीआरवी व 50 दो पहिया पीआरवी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच
रही है। दिसंबर माह में यू.पी.-112 पर कुल 13102 सूचनाएं प्राप्त हुई। जिन पर पीआरवी द्वारा
तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित सहायता प्रदान की गई।
महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये, कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर में 6 महिला पीआरवी,हाईवे
पर सुरक्षा एवं त्वरित रेस्पॉन्स के लिये 4 पीआरवी ईस्टर्न-पेरीफेरल तथा 2 पीआरवी यमुना-एक्सप्रेस-
वे पर संचालित रहती है।
माह दिसम्बर में कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर के शहरी क्षेत्र में पीआरवी का ऐवरेज रेस्पॉन्स टाइम 5
मिनट 42 सैंकेण्ड एवं देहात क्षेत्र में पीआरवी का रेस्पॉन्स टाइम 6 मिनट 41 सैंकेण्ड तथा
कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर का एवरेज रेस्पॉन्स टाइम 6 मिनट 22 सैंकेण्ड रहा। विगत माह दिसम्बर
में प्रदेश के यू.पी.-112 कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर 2 बार ‘पीआरवी ऑफ दा डे’ का खिताब प्राप्त
किया है।