रामोत्सव 2024 (लोकार्पण-शिलान्यास)*
रामोत्सव 2024 (लोकार्पण-शिलान्यास)*विकास के क्षितिज पर नई अयोध्या का उदय
2. राम की नगरी से पीएम ने देश को दिया विकास का नया संदेश
*लोकार्पित होने वाली अन्य प्रमुख परियोजनाएं*
• अमेठी के त्रिसुंडी रिफाइनरी की 11 टीएमटीपीए से 60 टीएमटीपीए तक क्षमता उच्चीकरण
• जाजमऊ टेनरी कलस्टर के लिए 20 एमएलडी सीईटीपी की स्थापना
• कानपुर के पनखा में 30 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास
• जाजमऊ जोन में 130 एमएलडी एसटीपी तथा सीवेज ट्रीटमेंट अवस्थापना सुविधाओं का पुनर्विकास
• एनएच-330 ए का जगदीशपुर-फैजाबाद खंड
• एनएच-730 के खुटार-लखीमपुर खंड के किमी 82 से किमी 140 तक का सुदृढीकरण एवं उच्चीकरण • एनएच- 233 के गोसाई का बाज़ार बाईपास (किमी 240.340) से वाराणसी (किमी 299.350) तक फोर लेन
• जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चार खंडों का दोहरीकरण
• मल्हौर-डालीगंज रेलखंड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण
• राम पथ (सहादतगंज से नया घाट तक)
• भक्ति पथ (अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए श्री राम जन्मभूमि तक)
• धर्म पथ (एनएच-27 से नया घाट पुराने पुल तक)
• राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय
• एनएच-27 बाईपास महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्रीराम जन्मभूमि तक 4 लेन सड़क
• महर्षि अरुंधति पार्किंग एवं व्यावसायिक संकुल (पूर्वी एवं पश्चिमी)
• सहादतगंज- नया मार्ग घाट-श्री राम जन्मभूमि तक सड़क
• कलेक्ट्रेट में लक्ष्मण कुंज स्मार्ट वाहन बहुमंजिला पार्किंग
• सोहावल क्षेत्र के ग्रामसभा-पिखरौली में सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट
• अमानीगंज में वाहन पार्किंग एवं व्यावसायिक कॉम्लेक्स
• बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु
• अयोध्या-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-330 से एयरपोर्ट तक 4 लेन सड़क