लोकतंत्र को मजबूत करने में करें अपने मताधिकार का प्रयोग-जिलाधिकारी
लोकतंत्र को मजबूत करने में करें अपने मताधिकार का प्रयोग-जिलाधिकारी
मतदाता जागरूकता एवं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर भामाशाह पार्क में बनाई गई मानव श्रृंखला, दिलाई गई शपथ
मेरठ
आज मतदाता जागरूकता एवं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा-2024 के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन मेरठ, परिवहन विभाग मेरठ, यातायात पुलिस, मिशिका सोसायटी रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान तथा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद के छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा अन्य मतदाताओं ने 21000 की संख्या में भामाशाह पार्क (विक्टोरिया पार्क) मेरठ में एकत्र होकर एक बड़ी मानव श्रृंखला बनाकर एक नया संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के साथ-साथ जनपद के अन्य अधिकारियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं को मतदाता जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण कराई गई। मा0 भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में सेल्फी केंद्र तथा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि हमें लोकतंत्र को मजबूत करने में अपने मताधिकार का प्रयोग करना है तथा अपने आसपास के लोगों को जागरूक करना है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा एक अच्छे लोकतंत्र का निर्माण करें। जब तक हम अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे तब तक हम अच्छे लोकतंत्र का निर्माण नहीं कर सकते हैं बिना अच्छे लोकतंत्र के निर्माण के देश का विकास संभव नहीं है तथा अपने परिवार की उन्नति के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पूर्णतया पालन करना है क्योंकि जरा सी लापरवाही से दुर्घटना हो सकती है इसलिए अपने तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखने के साथ-साथ हमें अपने आसपास के समाज को भी सुरक्षित रखना है जिसके लिए जन जागरुकता अभियान अनिवार्य है।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डा0 अमित पाल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजकुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्र सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, सत्येंद्र कुमार राय यातायात प्रभारी, अमित नागर अध्यक्ष मिशिका सोसायटी रोड सेफ्टी क्लब ,संजय गोयल संस्थापक रोटरी क्लब, आर के सोनी, पिंकी चिन्योटी अध्यक्ष यूपी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, समीर कोहली उपाध्यक्ष ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, सुनील कुमार शर्मा, स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मेघराज सिंह, अमित तिवारी, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।