सर्वोत्तम और अंसल बिल्डर के खिलाफ बील अकबरपुर में किसानों ने की विशाल महापंचायत

ग्रेटर नोएडा। संयुक्त किसान मोर्चा (भू0अ0) के आहवान पर रविवार को दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया।

सर्वोत्तम और अंसल बिल्डर के खिलाफ बील अकबरपुर में किसानों ने की विशाल महापंचायत
ग्रेटर नोएडा।  संयुक्त किसान मोर्चा (भू0अ0) के आहवान पर रविवार को दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में सर्वोत्तम एवं अंसल बिल्डर से प्रभावित 18 गांवों के हजारों किसानों समेत 36 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान महापंचायत में किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 9 अक्टूबर को हजारों की संख्या में सूरजपुर पहुंचकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। इसी के साथ गांव गांव सर्वोत्तम बिल्डर की आवासीय योजना के विज्ञापनों की होली जलाने का काम किया जाएगा। वहीं गांव गांव बिल्डर के खिलाफ लडाई को मजबूती प्रदान करने के लिए कमेटियों का गठन किया जाएगा। लेकिन किसी भी हाल में बिल्डर को किसानों की जमीन पर कब्जा नहीं लेने दिया जाएगा।
बता दें कि दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर, रामगढ, बोडाकी, दतावली, कैमराला, भोगपुर समेत 18 गांवों में विगत सरकार के दौरान टाऊनशिप विकसित करने का लाईसेंस प्रदान किया गया था। जिसमें अंसल बिल्डर के द्वारा करीब 10 वर्ष पूर्व किसानों के साथ प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में समझौता किया गया था। लेकिन उसके बाद बिल्डर ने समझौते की शर्तों को पूरा नहीं किया। वहीं वर्तमान में पूरी सर्वोत्तम बिल्डर से मिलकर सर्वोत्तम आवासीय योजना के नाम से टाऊनशिप की लॉचिंग की गई है। जिसमें सर्वोत्तम बिल्डर के प्रतिनिधि ऐसे किसानों के खेतों पर भी जबरन कब्जा लेने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी एक इंच जमीन को बेचा तक नहीं है।
वहीं कूटरचित नक्शे बनाकर विभिन्न मार्केटिंग कंपनियों के माध्यम से किसानों की जमीनों पर प्लॉट दिखाकर बेचे जा रहे हैं। जिसे लेकर बीते दिनों संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर ग्राम बील अकबरपुर में महापंचायत का ऐलान किया गया था।
उसी क्रम में आज रविवार को बील अकबरपुर में आहूत की गई महापंचायत में हजारों किसानों ने हिस्सा लिया। वहीं विभिन्न 36 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी महापंचायत में पहुंचकर किसानों को अपना समर्थन दिया। इस दौरान किसानों ने सर्वसम्मति से तय किया कि वो सभी अपने अपने खेतों पर बोर्ड लगाएंगे कि यह खेत किसान का है इसमें किसी बिल्डर के द्वारा किसी प्रकार की कोई आवासीय योजना विकसित नहीं की जा रही है। वहीं आगामी 9 अक्टूबर को हजारों की संख्या में सूरजपुर पहुंचकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। वहीं  गांव गांव में कमेटियां बनाकर आंदोलन को मजबूती प्रदान की जाएगी। इसी के साथ हाल में सर्वोत्तम बिल्डर के द्वारा निकाले गए विज्ञापनों की गांव गांव में होलियां जलाने का काम किया जाएगा।
इस अवसर पर पंचायत में सुखबीर खलीफा, सुनील फौजी, राजकुमार भाटी, नवीन भाटी, कपिल शर्मा एडवोकेट, डॉ रूपेश वर्मा एडवोकेट, उमेश भाटी एडवोकेट, जगवीर बैसोया, यशपाल भाटी, जितेंद्र कुमार त्यागी, सुशील प्रधान, आनंद सिंह तौमर, अंशुमन ठाकुर, पवन ठाकुर, राजेश सैनी, योगेश ठाकुर, मुकेश सिसोदिया, जितेंद्र भाटी, ओमपाल भाटी, अमन ठाकुर आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।