विकलांग गोवंश की किन्नर समाज ने आरतीकर लिया आशीर्वाद
नगर के टाउन स्कूल प्रांगण में संचालित विकलांग गोवंश सेवा समिति पहुंचे किन्नर गुरु सुमन एवं प्रिया तराना अंजलि ने गोवंश की आरती करते हुये कहा कि विकलांग गोवंश समाज का वह हिस्सा है सब दरकिनार कर देते हैं
*सोनू कौशिक -आज का मुद्दा*
जहांगीराबाद। नगर में संचालित विकलांग गोवंश सेवा समिति के तत्वधान में आयोजित एक कार्यक्रम में किन्नर समाज ने गोवंश चौकी की आरती व लिया आशीर्वाद। नगर के टाउन स्कूल प्रांगण में संचालित विकलांग गोवंश सेवा समिति पहुंचे किन्नर गुरु सुमन एवं प्रिया तराना अंजलि ने गोवंश की आरती करते हुये कहा कि विकलांग गोवंश समाज का वह हिस्सा है सब दरकिनार कर देते हैं। विकलांग सेवा को समिति के सेवा करने वाले सभी का किन्नर समिति ने धन्यवाद किया। उत्तर प्रदेश सरकार से विकलांग गोवंश सेवा समिति को बेहतर सुविधा देने का भी अनुरोध किया। इस मौके पर सेवा समिति के गोवंश सेवक एवं संचालक कनिष्क शर्मा एवं सुमित गोयल, बब्बू भैया, रोहित कुमार, डॉक्टर नीरज शर्मा, मनु ओझा, अरुण कुमार, हिमांशु, सोना, रामकुमार, मनीष कुमार आदि सेवा समिति के सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद रहे।