वन्य प्राणी मंडल स्पीती के फील्ड स्टाफ और NCF के स्टाफ ने Blue sheep और Himalayan Ibex की संख्या गिनती का कार्य शुरू
डीएफओ मानेद्र जावड़े ने कहा कि यह कार्य प्रति वर्ष किया जाता है ताकि ब्लू शिप और आईबेक्स की संख्या का अनुमान लगाया जा सके और इन प्रजातियों के संवर्धन के लिए योजना बनायी जा सके।
वन्य प्राणी मंडल स्पीती के फील्ड स्टाफ और NCF के स्टाफ ने Blue sheep और Himalayan Ibex की संख्या गिनती का कार्य शुरू कर दिया है।
डीएफओ मानेद्र जावड़े ने कहा कि यह कार्य प्रति वर्ष किया जाता है ताकि ब्लू शिप और आईबेक्स की संख्या का अनुमान लगाया जा सके और इन प्रजातियों के संवर्धन के लिए योजना बनायी जा सके। इस वर्ष इन वन्य प्रजातियों की संख्या गणना पूरे स्पीती घाटी में की जाएगी और इस गणना में स्थानिक लोगों भी शामिल किया जाएगा। यह गणना १६ मई से पंधरह दिनों तक की जाएगी। Blue sheep (भरल) और Himalayan Ibex (तंगरोर) हिम तेंदुए के प्रमुख खाद्य है और हिम तेंदुए के संवर्धन के लिए इन दोनों प्रजातियों का अधिक तादाद में होना अति आवश्यक है। इन प्रजातियों की गणना double observer सर्वे के माध्यम से की जाति है, जिसमे २ निरीक्षक एक साथ वन्य प्राणियों की गणना करते है और कोई भी निरीक्षक दूसरे को प्राणियों के स्थान के बारे में नहीं बताता। इस प्रकार दोनों निरीक्षक अपने observations स्वतंत्रता से लिखते जाते है।