शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म
नगीना : नगीना के मोहल्ला सय्यदवाड़ा निवासी एक युवक को मोहब्बत का भूत सवार हो गया और नगीना की ही एक युवती से प्यार मोहब्बत का झूठा नाटक कर अपने प्यार के जाल मे फ़सा लिया
नगीना : नगीना के मोहल्ला सय्यदवाड़ा निवासी एक युवक को मोहब्बत का भूत सवार हो गया और नगीना की ही एक युवती से प्यार मोहब्बत का झूठा नाटक कर अपने प्यार के जाल मे फ़सा लिया और मोहब्बत करने के कुछ महीनों बाद ही युवती को शादी का
प्रपोज़ल दे दिया जिसके बाद युवती ने अपनी बड़ी बहन से इस विषय पर बात की जिसके कुछ दिनों बाद युवती ने सय्यदवाड़ा निवासी युवक से शादी के लिए हा कर दी शादी की रज़ामंदी के बाद युवक युवती को बहला फुसला कर देहरादून ले गया देहरादून के एक
होटल मे अपने खलाजाद भाई की मौजूदगी मे युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया जब युवती ने इसका विरोध किया तो युवक ने कहा की हम जल्द ही शादी कर लेंगे जिसके बाद युवती ने यह बात अपने परिजनों को नही बताई जिससे सय्यदवाड़ा निवासी युवक के
हौसले बुलंद हो गए जिसके बाद युवक ने युवती को मुम्बई बुला लिया और कहा की हम यही शादी करेंगे जिसके बाद युवती मुंबई चली गई जहा युवक ने अपने खलाजाद भाई की मौजूदगी मे दस दिनों तक दुष्कर्म किया। जिसके बाद युवती ने युवक से शादी करने
को कहा जिसके बाद युवक ने युवती को भरोसे मे लेते हुए कहा की मेरी अपने पिता जी से हमारे रिश्ते की बात हो गई है और पिता जी ने हमे घर बुलाया है और वही हमारी शादी धूम धाम से होगी जिसके बाद युवती युवक व उसके खलाजाद भाई के साथ अपने घर
वापस आ गई वापस आने के पश्चात युवक ने दो दिन तक युवती से वार्तालाप किया ओर उसके बाद अपना नम्बर बंद कर लिया कुछ दिन बाद उस युवक की युवती के पास वापस कॉल आई जिसमे युवक ने युवती को धमकाते हुए कहा की यदि युवती ने मेरे ऊपर
किसी भी तरह से शादी का दबाव बनाया या इस बारे मे किसी को कुछ बताया तो अपने साथी से तेज़ाब डलवा दूंगा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद युवती ने नगीना थाने मे लिखित शिकायत देकर आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।