समूहों के वित्तीय समावेशन से राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़े बैंक – मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पाण्डेय

बुलंदशहर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जनपद बुलंदशहर के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्थायी आजीविका प्रदान करने हेतु जनपद स्तरीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषय पर बैंकर्स के साथ एक दिवसीय सम्वेदिकरण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया l

समूहों के वित्तीय समावेशन से राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़े बैंक – मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पाण्डेय

आज का मुद्दा 

बुलंदशहर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जनपद बुलंदशहर  के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्थायी आजीविका प्रदान करने हेतु जनपद स्तरीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषय पर बैंकर्स के साथ एक दिवसीय सम्वेदिकरण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में  किया गया l

कार्यक्रम का उद्घाटन सीडीओ अभिषेक पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्जलित कर किया l कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रंबधक अभिषेक गुप्ता के साथ जिला समन्वयक समस्त बैंक सहित 200 बैंक शाखाओं के बैंक प्रंबधकों ने प्रतिभाग किया l

सी डी ओ अभिषेक पाण्डेय ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीब से अति गरीब ग्रामीण महिलाओं को समूह के माध्यम से उनकी गरीबी दूर करने का एन आर एल एल एक सामाजिक आन्दोलन है l

ग्रामीण समाज के विकास में समूहों के माध्यम से बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका है l

समूह के  बेहतर सञ्चालन में बैंको की सहभागिता नितांत जरूरी है , बैंकों को  महिलाओं को एस एच जी के माध्यम से स्वरोजगार दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका दिलानी होगी l आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लक्ष्य के सापेक्ष समूहों के खाते खोलकर  वित्तीय समावेशन करना होगा l 


उपायुक्त स्वत:रोजगार /जिला विकास अधिकारी शुभाष नेमा ने कहा कि जनपद के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय पटल पर जनपद का नाम रौशन किया है l

समूह की गतिविधियों में बैंकर्स की भूमिका परिलक्षित होती है l बैंकर्स को आगे आकर समूहों के सशक्तिकरण में अपना दायित्व सामाजिक धर्म मानकर निभाना होगा l 


 अग्रणी बैंक प्रंबधक अभिषेक गुप्ता ने बिभिन्न क्षेत्रो में चल रही समूह की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए समूह को रोजगार देने के लिए सूक्ष्म वित्त से आच्छादित किये जाने की बात कही l राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान से राष्ट्रीय संदर्भ दाता प्रशिक्षक रमेश कुमार अरोरा एवं एम पी

सिंह द्वय द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधीन संचालित स्वयं सहायता समूहों  के खाते , वित्त प्रंबधन ,सी सी एल ,जन समर्थ पोर्टल , डिजिटल साक्षरता पर बिन्दुबार प्रशिक्षण दिया गया l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी पहासू देव कुमार चतुर्वेदी , जिला मिशन प्रंबधक मनीष

कुमार जैन , शौरभ शाक्य , ब्लाक मिशन प्रंबधक प्रदीप कुमार  अमित कुमार सुधीर कुमार ,अनूप कुमार , हर्ष वर्धन , पल्लवी , रेनू कुमारी ,प्रीती जादौन आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन  मनीष कुमार जैन डीएमएम् ने एवं आभार उपायुक्त स्वत:रोजगार  शुभाष नेमा ने व्यक्त किया l