सर छोटूराम संस्थान में 46 छात्रों को मिली नौकरी

मेरठ, 15 अक्टूबर (। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सर छोटूराम अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें 46 छात्र-छात्राओं को नौकरी मिल गई।

सर छोटूराम संस्थान में 46 छात्रों को मिली नौकरी

मेरठ, 15 अक्टूबर (। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सर छोटूराम अभियांत्रिकी एवं


तकनीकी संस्थान द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें 46 छात्र-छात्राओं को नौकरी
मिल गई।


सर छोटूराम अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान में छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्टब्रेन्स इंजीनियर्स एंड


टेक्नोलॉजिस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान
के विभिन्न ब्रांचों के लगभग 170 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।


कंपनी के एचआर हेड आनंद पाण्डेय और सत्येंद्र बंसल ने छात्र-छात्राओं का कई चरणों में साक्षात्कार
लिया। निर्धारित प्रक्रिया के बाद संस्थान के 46 छात्र-छात्राओं का एचसीएल एनालिस्ट प्रोफाइल के


लिए तीन लाख प्रतिवर्ष के वेतन पर अंतिम रूप से चयन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति


प्रो. संगीता शुक्ला, डीन टेक्नोलॉजी प्रो. हरे कृष्णा, संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, ट्रेनिंग एंड
प्लेसमेंट अधिकारी अनुज कुमार, पीयूष बत्रा ने चयनित छात्रों को बधाई दी।