राजधानी की हवा में घुला प्रदूषण का जहर

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर राजधानी दिल्ली को मानसून के सीजन में मिली साफ-सुथरी हवा का तोहफा अब समाप्त होता दिख रहा है।

राजधानी की हवा में घुला प्रदूषण का जहर

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर राजधानी दिल्ली को मानसून के सीजन में मिली साफ-सुथरी
हवा का तोहफा अब समाप्त होता दिख रहा है। रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200


अंक के पार यानी खराब श्रेणी में पहुंच गया। अगले तीन दिनों के दौरान भी हवा के खराब श्रेणी में
ही रहने के आसार हैं।


दिल्ली में बीते साढ़े तीन माह से लोगों को साफ सुथरी हवा सांस लेने के लिए मिल रही थी।
मानसूनी सीजन के चलते दिल्ली की हवा आमतौर पर मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में रही। बीच में


तीन दिन ऐसे भी आए जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 50 से भी कम यानी अच्छी श्रेणी में भी पहुंच
गई। लेकिन, मानसून के दिनों का यह तोहफा अब समाप्त हो गया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड


के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 232 के अंक पर यानी खराब


श्रेणी में रहा। एक दिन पहले शनिवार को यह सूचकांक 186 के अंक पर रहा था। यानी 24 घंटों के
भीतर ही इसमें 46 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।


सीपीसीबी के मुताबिक, शाम को चार बजे हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 246 माइक्रोग्राम
प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 105 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। मानकों के मुताबिक,


हवा में पीएम 10 की मात्रा 100 से कम और पीएम 2.5 की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर
कम होने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है।

इसके अनुसार दिल्ली की हवा में अभी प्रदूषण की
मात्रा दोगुना से ज्यादा हो गई है। इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है।


25 जून के बाद दूसरी बार हवा खराब : राजधानी दिल्ली की हवा 25 जून के बाद दूसरी बार खराब
हुई है। 25 जून को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 230 के अंक पर रहा था। इसके बाद


05 अक्तूबर के दिन सूचकांक 211 के अंक पर रहा था। बाद में हुई बारिश के चलते हवा में घुले
प्रदूषक कण साफ हो गए थे।


गंभीर श्रेणी में आनंद विहार की हवा : राजधानी दिल्ली में आनंद विहार क्षेत्र के लोग सबसे ज्यादा
खराब हवा में सांस ले रहे हैं। रविवार के दिन यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 426 के अंक पर यानी


गंभीर श्रेणी में रहा। इसके अलावा, शादीपुर का सूचकांक 303 के अंक पर यानी बेहद खराब श्रेणी में
दर्ज किया गया।


तीन दिन तक राहत की उम्मीद नहीं : सफर का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच हवा की
दिशा मुख्यतः उत्तरी पश्चिमी रहने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति चार से 12 किलोमीटर


प्रति घंटे तक की रह सकती है। इन कारणों से अगले तीन दिनों के दौरान वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी
में ही रहने की संभावना है।

यहां की हवा सबसे खराब :


आनंद विहार -426


शादीपुर -303


नार्थ कैंपस -288


रोहिणी -276


मुंडका -267


इन दिनों में खराब रही हवा :


25 जून -230


05 अक्तूबर -211


16 अक्तूबर -232