सामुदायिक शौचालय बना शोपीस
कोतवाली देहात : जनपद बिजनौर के ब्लॉक कोतवाली देहात के ग्राम पंचायत किरतपुर जहां पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण एक डेढ़ वर्ष में भी पूरा नहीं हुआ
कोतवाली देहात : जनपद बिजनौर के ब्लॉक कोतवाली देहात के ग्राम पंचायत किरतपुर जहां पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण एक डेढ़ वर्ष में भी पूरा नहीं हुआ गांव के लोग खुले आसमान के नीचे जंगलों में जाकर सोच करने को मजबूर है
जो कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के आदेशों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है अधिकारियों पर कोई असर नहीं दिख रहा है और उनके आदेशों को पलीता लगा रहे हैं
ग्रामीणों का आरोप है कि यदि गांव का सामुदायिक शौचालय चालू होता तो मासूम मृतक अदिति खुले आसमान के नीचे सोच करने के लिए नहीं जाती और ना ही गुलदार के मुंह का निवाला बनती ग्राम वासियों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ब्लॉक
कोतवाली देहात द्वारा गांव में लगभग एक डेढ़ वर्ष एक गड्ढे वाले सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया है जिसमें अभी तक शौचालय की सीट तक नहीं लगी है
वह शौचालय के दरवाजे लगाकर उसमें ताले लगा दिए और दिखाने के लिए रंग पुताई करा कर तैयार कर दिया गया है जिसमें गांव के अधिकतर गरीब मजदूर लोगों के परिवार महिलाओं में बेटियां शौचालय ना होने के कारण अपनी जान जोखिम में डालकर गांव के पास
जंगलों में सोच के लिए जाने को मजबूर है इस विषय में पंचायत सचिव रवि कुमार राणा से संपर्क कर जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि शौचालय का कार्य लगभग पूर्ण है
और समूह की महिलाओं के कागज पूरे ना होने के कारण कोई केयरटेकर नहीं रखा गया है इसलिए सामुदायिक शौचालय बंद है अधिकारियों का आरोप है
सामुदायिक शौचालय को पैसों का अधिकारियों ने किया बंदरबांट और मानक के अनुसार नहीं बनाया गया सामुदायिक शौचालय जिसमें देखा गया कि शौचालय के गड्ढे को मानक के अनुसार नहीं बनाया गया
सामुदायिक शौचालय गड्ढा छोटा बनाया गया है और भी कार्य मानक के अनुसार नहीं किए गए जो की जांच का विषय है।