फोर लेन पर अधूरा सड़क निर्माण बना मौत का कारण

नगीना : काशीपुर हरिद्वार निर्माणाधीन एनएच पर 2 दिन पूर्व हुई कार दुर्घटना में अपनी जान गवाने वाले काशीपुर के दंपत्ति की कार इसी एनएच पर फॉरलेन पर नवनिर्मित सड़क खत्म होने के बाद आगे कोई संकेतक ना होने के कारण अचानक पलट गई थी।

फोर लेन पर अधूरा सड़क निर्माण बना मौत का कारण

नगीना : काशीपुर हरिद्वार निर्माणाधीन एनएच पर 2 दिन पूर्व हुई कार दुर्घटना में अपनी जान गवाने वाले काशीपुर के  दंपत्ति की कार इसी एनएच पर फॉरलेन पर नवनिर्मित सड़क खत्म होने के बाद आगे कोई संकेतक ना होने के कारण अचानक पलट गई थी। इस

दुर्घटना में कार सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई थी व कार सवार अन्य घायल हो गए थे। प्रथम दृष्टया जांच में नवनिर्मित फोरलेन की ही बड़ी कमी सामने आई है

कोतवाली देहात एवं नगीना बॉर्डर पर फोर लेन की सड़क को अचानक सामने से बंद कर बाकी और मोड़ दिया गया है जहां पर सड़क खत्म होने पर चेतावनी अथवा मुड़ने का कोई संकेत फोरलेन अधिकारियों द्वारा नहीं लगाया गया है।

कार चालक सतकरतार सिंह को भी यह अनुमान नहीं हो पाया आगे सड़क खत्म हो गई है जिसके चलते उन्होंने अचानक ब्रेक लिए तथा कार वही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।

बताते चलें उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के थाना काशीपुर, गुरुद्वारे वाली गली के निवासी सत करतार सिंह, उनकी पत्नी सिमरन कौर तथा बच्चे एक पारिवारिक फंक्शन में भाग लेने हेतु इसी एनएच से काशीपुर से चंडीगढ़ जा रहे थे। कोतवाली देहात

और नगीना के बॉर्डर पर गांगन नदी के पुल के पास कार पलटने से हुई दुर्घटना में उन दोनों की मौत हो गई दोनो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

दुर्घटना स्थल देखने पर पता चलता है गांगन नदी के पुल के पास फोरलेन की सड़क को अचानक बंद करके, आगे सड़क पर पत्थर डालकर फॉरेन का एक हिस्सा बंद कर दिया है

तथा सड़क को अचानक दाहिनी ओर मोड़ दिया गया है ।सड़क पर आए अचानक इस बदलाव पर फोरलेन के अधिकारियों द्वारा कहीं भी कोई संकेतक नहीं लगाया गया है तथा कोई पट्टी आदि सड़क पर नहीं लगाई गई है इसी अधूरे निर्माण के चलते इमरजेंसी

ब्रेक लगने के कारण यह दंपति इस दुनिया को अलविदा कह गए। अचानक सड़क बंद होकर एकदम से मोड़ देने से तथा सड़क पर कोई संकेतक नहीं होने के कारण न जाने कितने ही गाड़ी वाले धोखा खा जाते हैं और गंभीर रुप से घायल हो जाते हैं! इसी

कारण हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।हादसे की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी का भी कहना है कि प्रथमदृष्टया देखने से फोरलेन सड़क की  संरचना के अचानक बदलाव के कारण ही यह दुर्घटना घटित हुई लगती है।