सेक्टर-8 में सरकारी जमीन से झुग्गियां हटाईं

नोएडा, 01 अगस्त औद्योगिक सेक्टर में बनी झुग्गियों को हटाने का अभियान एक बार फिर शुरू हो गया है। सेक्टर-8 में सोमवार को करीब एक दर्जन झुग्गियों को हटा दिया गया।

सेक्टर-8 में सरकारी जमीन से झुग्गियां हटाईं

नोएडा, 01 अगस्त (। औद्योगिक सेक्टर में बनी झुग्गियों को हटाने का अभियान एक बार फिर शुरू हो
गया है। सेक्टर-8 में सोमवार को करीब एक दर्जन झुग्गियों को हटा दिया गया। जमीन को प्राधिकरण ने अपने


कब्जे में ले लिया है। इन झुग्गी वालों को पुनर्वास योजना के तहत सेक्टर-122 में फ्लैट आवंटित हो चुके हैं।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास योजना के तहत सेक्टर-122 में 1771 प्लैट


बनकर तैयार हैं। यहां झुग्गी झोपड़ी वालों को शिफ्ट किया जा रहा है। जो लोग शिफ्ट हो चुके हैं, उनकी झुग्गियों
को सील कर ध्वस्त किया जा रहा है। सेक्टर-4, 5, 8, 9 और 10 में झुग्गी-झोपड़ियां है। प्राधिकरण करीब 11


हजार लोगों को फ्लैट देगी, लेकिन पहले चरण में तीन हजार लोगों को घर मिलेंगे। इसके तहत बन चुके फ्लैट में
झुग्गी वासियों को शिफ्ट किया जा रहा है।

इन लोगों ने हाल ही में विधायक से शिकायत की थी कि सेक्टर-122
में बुनियादी सुविधाओं की कमी है, जिनको दूर कर दिया गया है।


खास बात यह है कि नोएडा के ये सबसे पुराने सेक्टर हैं। प्राधिकरण में इन सेक्टर को भूउपयोग औद्योगिक है।
यहां बड़ी बड़ी इंडस्ट्री लग सकती हैं लेकिन कई सालों से यहां झुग्गी झोपड़ी वालों ने अवैध कब्जा कर रखा है। ऐसे


में अब इनको विस्थापित किया जा रहा है। जमीन खाली होने के बाद यहां औद्योगिक इकाइयों के लिए योजना
निकाली जाएगी।