स्याना में आयोजित दिव्य सत्संग व प्रवचन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बुलंदशहर : स्याना नगर के मोहल्ला जवाहरगंज परिसर में दिव्य सत्संग व प्रवचन सुनने के लिए नगर-क्षेत्र से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
बुलंदशहर : स्याना नगर के मोहल्ला जवाहरगंज परिसर में दिव्य सत्संग व प्रवचन सुनने के लिए नगर-क्षेत्र से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार को आयोजित सत्संग में भव्य जग जननी दरबार गाजियाबाद के संस्थापक पंडित जयकुमार शर्मा (जल वाले गुरुजी) ने प्रवचन करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में मां का स्थान सर्वश्रेष्ठ है। आज हमारा समाज पश्चिमी सभ्यता की ओर दौड़ रहा है। जिससे हम लोग अपनी संस्कृति व मूल संस्कारों को भूलते जा रहे है।
कहा कि आज का युवा वर्ग अपने माता-पिता व बुजुर्गों का सम्मान करना भूलता जा रहा है। शर्मा ने कहा कि मात्र मां के चरण छूने भर से सभी दुखों से छुटकारा मिल जाता है। वहीं गाजियाबाद से आई कीर्तन मंडली ने मां के भजनों पर भक्तों को जमकर झुमाया।
इस दौरान विकास शर्मा, रामनिवास शर्मा, संजय चौहान, मांगेराम त्यागी, राजेश चौहान, वैभव रस्तोगी, नीरज त्यागी, अमित त्यागी, राधा शर्मा, रजनी देवी, कुसुम लता व टिल्लू चौधरी आदि मौजूद रहे।
स्याना में प्रवचन करते पंडित जयकुमार शर्मा, स्याना में सत्संग के दौरान मौजूद श्रद्धालुओं की भीड़।