हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी; जांच में फर्जी निकला फोन कॉल

लखनऊ, 08 जुलाई लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला फोन कॉल आने के बाद तत्काल वहां की सुरक्षा कड़ी की गई और बम निरोधक दस्ते को तैनात किा गया।

हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी; जांच में फर्जी निकला फोन कॉल

लखनऊ, 08 जुलाई  लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने
वाला फोन कॉल आने के बाद तत्काल वहां की सुरक्षा कड़ी की गई और बम निरोधक दस्ते को तैनात


किा गया। हालांकि बाद में जांच में फोन कॉल फर्जी निकली। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी
दी।


उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे


पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन आया कि रात करीब 11.48 बजे (शुक्रवार को) लखनऊ के
हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को निशाना बनाया जाएगा।


अधिकारी ने बताया कि फोन आते ही पुलिस ने मेट्रो सुरक्षा को सतर्क कर दिया और बम निरोधक दस्ता


हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा। उन्होंने बताया कि दस्ते ने स्टेशन की गहन जांच-पड़ताल की और
रात करीब 12 बजे स्टेशन को पूरी तरह से सुरक्षित बताया।


उन्होंने कहा, हालांकि, ट्रेन सेवाएं सामान्य रहीं और आखिरी ट्रेन सेवा रात करीब 10 बजे थी।


मेट्रो अधिकारी ने बताया कि बाद में पता चला कि फोन करने वाला व्यक्ति अपनी पत्नी से परेशान था
और उसने फर्जी फोन किया था।