होली व शबे बारात के पर्व पर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित
किरतपुर : होली व शबे बारात के पर्व पर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई शांति समिति की बैठक में अधिकारियों के गणमान्य लोगों ने त्यौहार को मिलजुल कर शांति पूर्वक मनाने की अपील की
किरतपुर : होली व शबे बारात के पर्व पर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई शांति समिति की बैठक में अधिकारियों के गणमान्य लोगों ने त्यौहार को मिलजुल कर शांति पूर्वक मनाने की अपील की
थाना प्रांगण मे आयोजित शांति समिति की बैठक मे पहुँचे उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर ने सभी से त्यौहार शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हुए
कहा होली के पर्व पर अगर कोई शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर आदर्श रंग होली कमेटी के अध्यक्ष कपिल रस्तोगी ने कहा कि हमारे किरतपुर मे होली का त्यौहार हिन्दू मुस्लिम भाई मिलजुल कर मनाते हैं
उन्होंने यह भी कहा कि जुलूस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परागत मार्गो से ही होकर गुजरेगा उन्होंने कहा कि गंगा जमुना की जो नगर की परंपरा है
उसे कायम रखा जायेगा प्रशासन ने कहा किअगर कोई व्यक्ति नई परम्परा चालु करने की कोशिश करता है तो उन लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
बैठक मे क्षेत्रधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह ने सभी से त्यौहर शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि मिलकर सभी प्रेम भाव से त्योहार मनाए जिससे आपस मे भाईचारा बढ़े।
वही थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने सभी से त्यौहार को मिलजुल कर मनाने की अपील करते कहा कि त्यौहार भाईचारे की सोगात लेकर आते है। इस मोके पर एसडीएम विजय वर्धन तोम
र , क्षेत्र अधिकारी सीओ गजेंद्र पाल सिंह मनोज कुमार सिंह, मुस्लिम इंटर कालेज प्रिंसिपल कैप्टन नामी नगर पालिका बाबू हसन मुस्तफा भाजपा नेता सुभास शर्मा भाजपा नगर अध्यक्ष योगिंदर राजपूत व्यापार मण्डल से महामंत्री प्रदीप अग्रवाल एडवोकेट तलहा
मक्रानी भाजपा नेता मनोज बालियांन, संयुक्त व्यापार मंडल युवा अध्यक्ष अबरार अंसारी ग्राम प्रधान निरंजन ग्राम प्रधान असवाक
ग्राम प्रधान शराफत हुसैन ग्राम प्रधान बीरबल ग्राम प्रधान पति राकेश कुमार शिखर प्रभाकर अखबार के संपादक शालिम चौधरी आदि गडमान्य लोग मोजूद रहे।