अज्ञात कारणों से लगी आग लाखो की संपत्ति जलकर स्वाहा
बहराइच संवाद दाताथाना रिसिया के निबिया हुसैन पुर के मजरे मुकाम में मुनशरीफ अली के मकान में दोपहर के समय भीषण आग लग जाने के कारण सारी संपत्ति जलकर खाक हो गई,
अज्ञात कारणों से लगी आग,लाखो की संपत्ति जलकर स्वाहा, कई थान जेवर, बच्चो के शैक्षिक अभिलेख जले,ग्राम वासियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया
बहराइच संवाद दाताथाना रिसिया के निबिया हुसैन पुर के मजरे मुकाम में मुनशरीफ अली के मकान में दोपहर के समय भीषण आग लग जाने के कारण सारी संपत्ति जलकर खाक हो गई,ग्राम वासियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हैं।सोमवार की दोपहर के समय जब घर पर दो बहुएं थी,मुनशरीफ अलीपुत्र खलील अपनी पत्नी के साथ खेत पर लाही काटने गए थे,दिलशाद अहमद जिनका एक्सीडेंट हुआ था,उनकी बाइक पुलिस चौकी में थी,उस बाइक की मरम्मत के सिलसिले में पुलिस चौकी पर गए थे
अचानक लगी ने विकराल रूप धारण कर लिया,जबतक लोग समझ पाते,तब तक सब कुछ जला गया था, जाहिदा खातून के सारे दहेज के समान नगदी सहित जल गए,मुंसरिफ के नगद अस्सी हजार रुपएभी जल गया, शैक्षिक योग्यता के सारे रिकार्ड जलकर खाक हो गए, सारी जमा पूंजी जिंदगी भर की कमाई सब स्वाहा हो गई,आग इतनी तेज थी, अंसार,रियाज के भी कमरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, कई थान जेवर बर्तन कपड़े सब जल गए,करीब लाखो की संपत्ति जल कर खाक हो गई,पुलिस के साथ ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के साथ जल गए,
समूह में जमा हुए रकम भी जली
ब्लाक से संचालित महिलाओ के समूह के इकट्ठे हुए अस्सी हजार रुपए भी जल गए, बेड के दराज में रखे हुए थे,इसके अलावा फसल से इकट्ठे हुए पैतालीस हजार रुपए भी जल गए।गर्म कपड़े और रजाई गद्दे जल जाने से परिजन परेशान।
इस भीषण आग से घर में रखे गर्म कपड़े ,रजाई गद्दे के साथ कंबल आदि सब जल गए,
जिस कारण ठंड के इस मौसम में परिजनपरेशान हैं।उनके पास अब ठंड से बचाव के कोई साधन नहीं बचे है।मोके पर लेखपाल ने मुआयना किया है।