स्याना में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

बुलंदशहर : स्याना बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण के दौरान पद व गोपनीयता की शपथ ली। सोमवार को तहसील बार सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह

स्याना में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

स्याना में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

बुलंदशहर :  स्याना बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण के दौरान पद व गोपनीयता की शपथ ली। सोमवार को तहसील बार सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज राज्य विधिज्ञ परिषद के चेयरमैन शिवकिशोर गौड ने नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष जमील खा, सचिव अजीत, सह सचिव नीरज रावल व कोषाध्यक्ष दुष्यंत शर्मा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जिसके बाद मुख्य अतिथि सहित सभी अधिवक्ताओं ने नई कमेटी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। शिवकिशोर गौड ने कहा कि न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका रहती है। कहा कि बार और बेंच के बीच सामजस्य ठीक रहने से लोगों को त्वरित न्याय मिलता है।

नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि वह अधिवक्ताओं की समस्याओं को उठाकर उसके निस्तारण करने का भी हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन एल्डर कमेटी के चेयरमैन खेमराज त्यागी ने की। इस दौरान एसडीएम गजेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा, अधिवक्ता नैन सिंह, मनोज त्यागी, पंकज त्यागी, पवित्र पाल, जितेंद्र भारद्वाज, योगेंद्र मलिक, जाकिर उल हक, राहुल कुमार, भूदेव सिंह रामकुमार वर्मा सतेंद्र कुमार रोबिन कुमार रोहतास कुमार ,व निशांत गर्ग आदि मौजूद रहे।


स्याना तहसील बार सभागार में नवनिर्वाचित पदाधिकारी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते मुख्य अतिथि।