अधिकारियों के आने की भनक लगते ही चौकन्ना हो जाते हैं सीएससी अधीक्षक अरविंद बाजपेई

सीतापुर। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमण्डा छः बार काया कल्प अवार्ड का खिताब अपने नाम करने वाली जनपद सीतापुर की सी एच सी कसमण्डा का सातवीं बार कायाकल्प प्री असेसमेंट टीम की डा० कोमल शुक्ला व दशरथ भारतीय ने प्रेक्टिकली निरीक्षण किया।

अधिकारियों के आने की भनक लगते ही चौकन्ना हो जाते हैं सीएससी अधीक्षक अरविंद बाजपेई

सीतापुर। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमण्डा छः बार काया कल्प अवार्ड का खिताब अपने नाम करने वाली जनपद सीतापुर की सी एच सी कसमण्डा का  सातवीं बार  कायाकल्प प्री असेसमेंट टीम की डा० कोमल शुक्ला व दशरथ भारतीय ने प्रेक्टिकली  निरीक्षण किया।


   निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोल्ड चैन वायो मेडिकल वेस्ट,हर्बल गार्डन, बाउंड्री वाल, प्रसव कक्ष, लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष, एक्स रे कक्ष,प्रयोग शाला कक्ष ,मलहम पट्टी कक्ष,दवा भण्डारन कक्ष, रजिस्ट्रेशन दवा वितरण कक्ष, ओ पी डी कक्ष, एमरजेंसी कक्ष, रसोई घर, शौचालय, व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में साफ-सफाई के साथ दस्तावेजों का बारीकी से अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान डा० कोमल शुक्ला ने विभाग वार कर्मचारियों का कई  बिन्दुओं पर इन्टरव्यू लिया। 


  इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमण्डा के अधीक्षक डा० अरविद बाजपेई, डा०कामरान, डा० साकेत ठाकुर,डा०वर्तिका गुप्ता,बी पी एम कोहिनूर सिंह,आंप्टोमेट्रिस्ट विवेक बाजपेई, फार्मासिस्ट एस पी सिंह, झब्बूलाल, के साथ स्टाफ नर्स व प्रशिक्षु फार्मासिस्ट मौजूद रहे।