कागजों पर हो रहे जन चौपाल नहीं निस्तारण होती ग्रामीणों की समस्याएं

सीतापुर। जिले के विकास खण्ड कसमण्डा क्षेत्र की ग्राम पंचायत विक्रमपुर के पंचायत भवन परिसर में ग्राम जनचौपाल का आयोजन सहायक विकास अधिकारी पंचायत ओमेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता मे किया गया।

कागजों पर हो रहे जन चौपाल नहीं निस्तारण होती ग्रामीणों की समस्याएं

सीतापुर। जिले के विकास खण्ड कसमण्डा क्षेत्र की  ग्राम पंचायत विक्रमपुर के पंचायत भवन परिसर में ग्राम जनचौपाल का आयोजन सहायक विकास अधिकारी पंचायत ओमेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता मे किया गया। वही ग्रामपंचायत मधवापुर  के पंचायत भवन परिसर मे ग्राम जन चौपाल का आयोजन सहायक विकास अधिकारी कृषि रामवीर सारस्वत  की अध्यक्षता मे किया गया।


   कार्यक्रम मे पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी कसमण्डा मनोज कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी  ग्रामीणों को  सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी  योजनाओं के बारे  मे विस्तार से बताया।


    इस मौके पर सचिव नीतू मिश्र, सुशील कुमार यादव, प्रधान विक्रमपुर महादेव सिंह, प्रधान मधवापुर रूवी वर्मा के साथ ब्लाक कसमण्डा के समस्त सफाईकर्मी व दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।