अब सात दिन में घर पहुंच रहा ड्राइविंग लाइसेंस
नोएडा, 28 अप्रैल ( आवेदकों के घर पर ड्राइविंग लाइसेंस पहुंचने की समय सीमा कम हो गई है। लोगों को अब सात दिन में ड्राइविंग लाइसेंस उनके घर पर मिल रहा है।
नोएडा, 28 अप्रैल आवेदकों के घर पर ड्राइविंग लाइसेंस पहुंचने की समय सीमा कम हो गई है। लोगों
को अब सात दिन में ड्राइविंग लाइसेंस उनके घर पर मिल रहा है। पहले 15 से 20 दिन और कभी कभार इससे
अधिक समय लगता था। स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस और नवीनीकृत डीएल डाक के जरिए आवेदक के घर पर पहुंचते
हैं। आवेदक यदि घर पर नहीं मिलता है
तो डीएल गाजियाबाद परिवहन विभाग और वहां से नोएडा के परिवहन
विभाग कार्यालय में पहुंचा दिया जाता है।
एक कंपनी ड्राइविंग लाइसेंस को प्रिंट करके डीएल आवेदकों के घर पर डाक के जरिए पहुंचाने का काम करती है।
बीते दो महीने से ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों के घर पहुंचने में काफी समय लग रहा था। ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस
के लिए लोग परिवहन विभाग के चक्कर लगा रहे थे। हालांकि अब आवेदकों का कहना है कि उन्हें डीएल एक हफ्ते
में मिल जा रहा है। एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस मिलने में वक्त लगने के कारण
आवेदक दोबारा आवेदन कर देते थे। ऐसे में लंबी प्रतीक्षा से परेशान बाकी आवेदकों को दिक्कत का सामना करना
पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि घर पर डीएल नहीं पहुंचा है
तो लोग परिवहन विभाग में संपर्क कर सकते हैं। संभव
है
कि उनके घर पर न मिलने के कारण डीएल डाक विभाग ने परिवहन विभाग में पहुंचा दिया हो। उन्होंने कहा कि
आवेदकों को घर पर चार से पांच दिन में डीएल मिल जाए, इसका भी प्रयास किया जा रहा है।