इंदौर में जर्जर दुकान का छज्जा गिरने से बुजुर्ग ग्राहक की मौत

इंदौर (मध्यप्रदेश), 04 मई ( मध्यप्रदेश के इंदौर में बृहस्पतिवार को किराने की एक जर्जर दुकान का छज्जा गिरने के बाद इसके मलबे में दबकर 65 वर्षीय ग्राहक की मौत हो गई।

इंदौर में जर्जर दुकान का छज्जा गिरने से बुजुर्ग ग्राहक की मौत

इंदौर (मध्यप्रदेश), 04 मई ( मध्यप्रदेश के इंदौर में बृहस्पतिवार को किराने की एक जर्जर


दुकान का छज्जा गिरने के बाद इसके मलबे में दबकर 65 वर्षीय ग्राहक की मौत हो गई। पुलिस के
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) दिशेष अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि सिंधी कॉलोनी में


जब किराने की जर्जर दुकान का छज्जा अचानक गिरा, तब किशनलाल (65) वहां से सामान खरीद
रहे थे।


उन्होंने बताया कि छज्जे के मलबे में दबने से बुजुर्ग ग्राहक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
चश्मदीदों ने बताया कि छज्जा गिरने से बुजुर्ग की मौत के बाद प्रशासन और इंदौर नगर निगम के


अधिकारी मौके पर पहुंचे और जर्जर दुकान को खतरनाक करार देते हुए ढहा दिया।


इन अधिकारियों में शामिल तहसीलदार शेखर चौधरी ने बताया कि प्रशासन का दल सिंधी कॉलोनी में
घूमकर इमारतों का मुआयना कर रहा है

और अन्य जर्जर भवन मिलने पर उन्हें भी ढहा दिया
जाएगा।


बहरहाल, शहर में जर्जर इमारतों के कारण हादसों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अधिकारियों
ने बताया कि 23 अप्रैल को छोटी ग्वालटोली क्षेत्र की एक वाणिज्यिक इमारत के एक विश्राम गृह के


आगे का जर्जर छज्जा गिरने से तीन लोग इसके नीचे दबकर घायल हो गए थे।

इससे पहले, पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की फर्श 30 मार्च को रामनवमी के हवन-


पूजन के दौरान इस तरह धंस गई थी जिससे बावड़ी में गिरकर 21 महिलाओं और दो बच्चों समेत
36 लोगों की जान चली गई थी।