एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
भिण्ड, 17 जनवरी (। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भिण्ड, 17 जनवरी ( मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
के मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि
मेहगांव थाना क्षेत्र के पचेरा गांव में हाकिम, गुल्लू और पिंकी त्यागी की गोली मारकर हत्या के
मामले में शिव, रामानंद, जितेंद्र, विशाल और राहुल त्यागी को कल गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया गया कि चुनावी पुरानी रंजिश के कारण तीन दिन पर पहले हत्या किया गया। पकड़े गये
आरोपियों के पास से कट्टा, कुल्हाड़ी और फरसा बरामद किया गया है।
हत्याकांड का मास्टरमाइंड
बंटी सहित कुल ग्यारह लोग फरार है। पुलिस तलाश कर रही है।