कायाकल्प में ग्राम प्रधान व सचिव ने पुराने कार्य को दिखाकर निकाले तेरह लाख। - शिकायतकर्ता ने डीपीआरओ सहित डीएम को दिया प्रार्थना पत्र
सीतापुर। जिले के हरगांव विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में ग्राम प्रधान ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में पुराने कार्य को दिखाकर सचिव की मिलीभगत से विद्यालय की मरम्मत, टाइलिंग, बाउन्ड्री वाल आदि विभिन्न मदों से तेरह लाख रूपये निकालकर बंदर बांट कर लिया।
रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
सीतापुर। जिले के हरगांव विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में ग्राम प्रधान ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में पुराने कार्य को दिखाकर सचिव की मिलीभगत से विद्यालय की मरम्मत
, टाइलिंग, बाउन्ड्री वाल आदि विभिन्न मदों से तेरह लाख रूपये निकालकर बंदर बांट कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भदेवां के प्राथमिक विद्यालय में पिछले प्रधान शकील अहमद के द्वारा कराए गए विद्यालय में बाउन्ड्री वाल, शौचालय,माडल शौचालय, बनवाए गए थे।उसके बाद इस पंचवर्षीय में वर्तमान प्रधान
रामदेव उर्फ नज्जू के द्वारा सचिव के साथ मिलीभगत करके विभिन्न मदों के द्वारा विद्यालय मरम्मत, टाइल्स,बाउन्ड्री वाल, शौचालय,रैम्प, नल रिबोर के नाम पर एक मुस्त लगभग तेरह लाख रूपये वर्ष 21-22, 2022-23,2023-24 में निकाल लिए। इसके
बावजूद भी जुलाई 2023में रामदेव प्रधान भदेवां ने सचिव के साथ मिलीभगत करके लगभग 1,50,000₹(एक लाख पचास हजार₹)पुनः निकाल लिए।
इसी प्रकरण को लेकर ग्राम पंचायत भदेवां के मजरा जैतापुर निवासी रिजवान अंसारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी सीतापुर व
जिलाधिकारी सीतापुर को प्रार्थना पत्र देकर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की गुहार लगाई है ।रिजवान अंसारी ने प्रार्थना पत्र के समर्थन में सम्बन्धित साक्ष्य भी प्रस्तुत किये हैं।