खेलों द्वारा विधार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए नवहिंद स्कूल मे जोरदार शुरूआत।
नवहिंद गर्ल्स स्कूल के वार्षिक स्पोर्ट्स डे के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर खेलने वाले अनेक विधार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
नवहिंद गर्ल्स स्कूल के वार्षिक स्पोर्ट्स डे के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर खेलने वाले अनेक विधार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
विधालय के चेयरमैन कीर्ति शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधार्थी के चहुंमुखी विकास के लिए खेल अनिवार्य है। खेल किसी भी व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से सशक्त होने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए नवहिंद स्कूल विधार्थियों द्वारा खेलों मे भाग लेने और उन्हें उसके लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर विशेष बल देता है। इस कारण पिछले अनेक वर्षों से विद्यालय के विधार्थियों द्वारा राष्ट्रीय,
राज्य स्तरों की खेलों में भाग लिया और अनेक पुरस्कार जीते। हमारा पूरा प्रयास है कि हमारे स्कूल की छात्राएं अंतरराष्ट्रीय खेलों में भी स्थान बनाएं और देश के लिए मैडल जीत सकें। वर्तमान में भारतीय ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष
और खो खो फैडरेशन के अध्यक्ष सुधांश मित्तल नवहिंद स्कूल के संरक्षक हैं
जिनका मार्गदर्शन और सहयोग सदैव प्राप्त होता है।
मुख्य अतिथि प्रसिद्ध व्यवसायी अमन घई तथा मुकेश गुप्ता द्वारा विजयी विधार्थियों को पुरस्कृत किया गया
। खेल जगत और समाज के अनेक प्रतिष्ठित महानुभाव ने समारोह में उपस्थित रहे और आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।