ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने से डेढ़ दर्जन गांव की बिजली आपूर्ति हुई बाधित

अनूपशह: अनूपशहर देहात बिजलीघर के 5 एमबीए विद्युत ट्रांसफार्मर के अचानक क्षतिग्रस्त होने का असर देहात बिजली घर से जुड़े करीब डेढ़ दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति पर पड़ेगा।

ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने से डेढ़ दर्जन गांव की बिजली आपूर्ति हुई बाधित

आज का मुद्दा)


अनूपशह: अनूपशहर देहात बिजलीघर के 5 एमबीए विद्युत ट्रांसफार्मर के अचानक क्षतिग्रस्त होने का असर देहात बिजली घर से जुड़े करीब डेढ़ दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति पर पड़ेगा।

यद्यपि बिजली विभाग के अधिकारी नया ट्रांसफार्मर जल्दी उपलब्ध कराने तथा सभी गांव को विद्युत आपूर्ति लगातार बहाल किए जाने की बात कह रहे हैं।

अनूपशहर देहात बिजली घर पर 5 एमवीए क्षमता के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। जिनसे बिजली घर से जुड़े करीब डेढ़ दर्जन गांव के 4 फीडरों जिनमें से दो फीडरों से नलकूपों को तथा दो फीडरो से घरेलू बिजली आपूर्ति की जाती है।

इनमें से करीब 40 साल पुराने एक 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर में बृहस्पति को अचानक कोई फॉल्ट आ गया है। जिससे बिजली घर से जुड़े चारों फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है।

जिससे अब केवल एक ट्रांसफार्मर से ही बिजली आपूर्ति दिए जाने से निर्धारित बिजली आपूर्ति में कटौती की जाएगी।

शेरपुर,रूड़,भैरिया, हरिद्वारपुर, भोपतपुर,नगला गंगापुर, उदयपुर, तलवार, अचलपुर, लक्ष्मपुर, तेलिया नगला, राजौर, रूपबास,ऐचौरा, फतेहपुर, मऊ छपेड़ा नगला, फेजपुरा गांव की बिजली आपूर्ति में करीब 2 से 4 घंटे की विद्युत आपूर्ति में कटौती

की जाएगी।इस संबंध में बात करने पर अवर अभियंता आदेश कुमार ने बताया कि दूसरा ट्रांसफार्मर मंगाने के कागजात तैयार कर भेज दिए गए हैं। जिससे जल्दी ही दूसरा ट्रांसफार्मर आ जाएगा

और विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

जब तक वैकल्पिक रूप से एक ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति सभी गांव को इस प्रकार से दी जाएगी जिससे दूसरे ट्रांसफार्मर पर लोड ना पड़े़।