चैलेंजर्स ग्रुप चला रहा मतदान जागरुकता अभियान।
नोएडा। चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा आगमी लोकसभा का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नोएडा स्थित सेक्टर 12-22, 21, 62 के विभिन्न स्थानों पर रोशनी कुमारी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक निरंतर प्रस्तुत किया जा रहा है।
नोएडा। चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा आगमी लोकसभा का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नोएडा स्थित सेक्टर 12-22, 21, 62 के विभिन्न स्थानों पर रोशनी कुमारी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक निरंतर प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मताधिकार के महत्व को समझाते हुए पोस्टर्स, स्लोगन जैसे: मेरा वोट मेरी सरकार, नशे से न नोट से देश बदलेगा वोट से, वोट फॉर नेशन आदि जैसे नारों से जनता को जागरूक कर संदेश पहुँचाया जा रहा है।
चैलेंजर्स ग्रुप के संस्थापक प्रिंस शर्मा ने कहा कि नुक्कड़ नाटक को प्रस्तुत करने का उद्देश्य न केवल मतदान प्रतिशत को बढाना है बल्कि एन.वी.एस.पी., वोटर पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन ऐप पर निर्वाचन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर ऐप के माध्यम से वोटर बनने के लिए आनलाइन आवेदन करने हेतु प्रेरित करना है। नाटक का समापन वहाँ उपस्थित लोगों को जागरूक नागरिक बन शपथ दिलाकर किया गया।
मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और उसमें उनकी सक्रिय भागीदारी हो । इस मौके पर मेघानशी, सचिन, चाँदनी, शिवम, कृष, कार्तिक, राजेश्वरी आदि कलाकार मौजूद रहे ।