मई में शुरू हो सकती है 400 केवी उपकेन्द्रों से बिजली आपूर्ति
नोएडा, 20 मार्च गौतमबुद्ध नगर में लंबे समय से निर्माणाधीन 400 केवी और तीन 132 केवी उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति मार्च के लिए अभी और दो माह इंतजार करना पड़ेगा।
नोएडा, 20 मार्च गौतमबुद्ध नगर में लंबे समय से निर्माणाधीन 400 केवी और तीन 132 केवी
उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति मार्च के लिए अभी और दो माह इंतजार करना पड़ेगा।
विद्युत निगम मई के बाद
आपूर्ति शुरू करने की तैयारी कर रहा है। बीते वर्ष रिकार्ड खपत को देखते हुए इसकी जरूरत बढ़ गई है। 2021 में
जिले में बिजली की खपत पहली बार 1400 किलोवाट तक पहुंच गई थी।
शहर में लगातार बिजली आपूर्ति की खपत बढऩे से नो ट्रिपिग जोन में होने के बाद निर्बाध आपूर्ति नहीं मिल पाती
है।
ओवल लोडिग के चलते लोगों को ट्रिपिग और लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ता है।
ऐसे में मार्च में 400
केवी के उपकेंद्र के शुरू होने से इससे छुटकारा मिलने की उम्मीद थी, लेकिन काम पूरा नहीं होने से अब और
इंतजार करना पड़ेगा।
नए उपकेंद्रों के चालू होने से सेक्टर-62, 63, 66, 67, 115 क्षेत्र के करीब 1.25 लाख
औद्योगिक व घरेलू उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिलेगी।
132 केवी के तीन नए उपकेंद्र शुरू होने से सेक्टर-66,
62 और 115 के 132 केवी उपकेंद्रों पर से लोड भी कम होगा।
अधिशासी अभियंता द्वितीय (पारेषण) पुनीत गुप्ता
के मुताबिक 400 केवी उपकेंद्र का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते
इसका संचालन मार्च में नहीं हो सकेगा। अब मई में इससे विद्युत आपूर्ति शुरू करने की योजना है।
400 केवी के दो उपकेंद्रों से होती है आपूर्ति
नोएडा, ग्रेटर नोएडा में वर्तमान में सेक्टर-148 और पाली में दो 400 केवी उपकेंद्र है। इनसे 220 केवी के चार
उपकेंद्र जुड़े हैं।
अब सेक्टर-123 में 250 करोड़ की लागत से 400 केवी के एक नए उपकेंद्र का संचालन अंतिम
चरण में है। साथ ही सेक्टर-63, 67 और 115 में 132 केवी उपकेंद्र का निर्माण कर रहा है। तीनों की लागत 200
करोड़ रुपये है। तीनों उपकेंद्र से सात-सात फीडर पर आपूर्ति की जाएगी। निगम के अधिकारियों ने बताया कि
उपकेंद्र के निर्माण के साथ ही फीडरों से जोडऩे का काम भी पूरा हो गया है।