चोरी की बाइके बरामद कर अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपी किए गिरफ्तार
अनूपशहरः जनपद संभल एवं जनपद बुलंदशहर में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह को अनूपशहर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मंगलवार रात मखैना नहर पुल के पास बनी खंडहर नहर कोठी से कोतवाली पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अनूपशहरः जनपद संभल एवं जनपद बुलंदशहर में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह को अनूपशहर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
मंगलवार रात मखैना नहर पुल के पास बनी खंडहर नहर कोठी से कोतवाली पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल व तीन कटी हुई मोटरसाइकिल एवं एक नाजायज चाकू बरामद किया है। पुलिस ने बदमाशों को न्यायायलय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
एसपी देहात बीवी चौरसिया ने बताया कि अपराधों पर अंकुश लगाए जाने के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का आज पुलिस द्वारा पर्दाफाश किया गया है।
अभिसूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने मखैना नहर पुल के पास बनी खंडहर नहर कोठी से
अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तों विनोद व सुशील निवासी निजामपुर थाना रजपुरा तथा सुरेंद्र निवासी खगूपुरा थाना रजपुरा को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने जनपद संभल व जनपद बुलंदशहर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनूपशहर धर्मेंद्र सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार,
उप निरीक्षक उपेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल चरण सिंह, हेड कांस्टेबल अभयराम, कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल नितिन कसाना, कांस्टेबल रविन कुमार, कांस्टेबल किरेंद्र सिंह रहे।