जनपद में होगा 800 जोडो का सामूहिक विवाह कार्यक्रम
जनपद के समस्त विकास खण्डों, क्षेत्र पंचायतों, नगर पालिका, नगर पंचायतों में सामूहिक विवाह का आयोजन एवं इच्छुक जोड़ों का पंजीकरण कराये जाने सम्बन्धी कार्यवाही कराना आवष्यक है। जनपद मेरठ में 800 जोड़ों की सामूहिक शादी करायी जानी प्रस्तावित है
उन्होने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों, क्षेत्र पंचायतों, नगर पालिका, नगर पंचायतों में सामूहिक विवाह का आयोजन एवं इच्छुक जोड़ों का पंजीकरण कराये जाने सम्बन्धी कार्यवाही कराना आवष्यक है। जनपद मेरठ में 800 जोड़ों की सामूहिक शादी करायी जानी प्रस्तावित है। सामूहिक शादी की सम्भावित तिथि 25 नवम्बर, 2021 से 05 दिसम्बर, 2021 के मध्य है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम की तिथि शासन स्तर से निर्धारित होने पर आपको पृथक से अवगत कराया जायेगा।
उन्होने बताया कि विकासखंड सरूरपुर, रोहटा, जानीखुर्द, सरधना, दौराला, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ, मवाना, माछरा, खरखौदा, रजपुरा, मेरठ, नगर निगम मेरठ में 50, नगर पालिका सरधना, नगर पालिका परीक्षितगढ, नगर पालिका शहाजहांपुर, नगर पालिका मवाना, नगर पंचायत फलावदा, लावड, खरखौदा, बहसूमा, किठौर, हस्तिनापुर, हर्रा, दौराला, करनावल, सिवालखास, खिवाई में 10 सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजित कराने हेतु लक्ष्य दिया गया है। इस प्रकार कुल 800 जोडो का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजित कराने हेतु लक्ष्य दिया गया है।
उन्होने नगर आयुक्त, समस्त अधिषासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा समस्त सहायक विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) को निर्देषित करते हुये कहा कि माह दिसम्बर, 2021 के पूर्व आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए आपको दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष इच्छुक जोड़ों का पंजीकरण कराये जाने हेतु आवष्यक कार्यवाही करना सुनिष्चित करें, यदि योजनान्तर्गत आपके पास उक्त लक्ष्य से अतिरिक्त जोड़े उपलब्ध होते हैं एवं अतिरिक्त धनराषि की आवष्यकता है तो तद्नुसार