जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी से मरीज परेशान

नोएडा, 02 नवंबर (सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में स्थायी डॉक्टर के 40 पद हैं, लेकिन नियुक्त 22 डॉक्टर हैं।

जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी से मरीज परेशान

नोएडा, 02 नवंबर (। सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में स्थायी डॉक्टर के 40 पद हैं,
लेकिन नियुक्त 22 डॉक्टर हैं। इनमें स्थायी एमडी मेडिसिन, हृदय रोग विशेषज्ञ और एक बाल रोग


विशेषज्ञ का पद खाली है। ऐसे में मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य
मिशन और सेवानिवृत डॉक्टरों से काम चलाया जा रहा है।


अस्पताल में मंगलवार को इलाज के लिए पहुंचे सेक्टर-12 निवासी सुभाष ने कहा कि छाती में दर्द
की समस्या के कारण आया था। कमरा नंबर 108 में बैठे डॉक्टर ने ईसीजी लिखा। ईसीजी कराने के


बाद उनके पास पहुंचने पर उन्होंने कहा कि हदय रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेना पड़ेगा। ईसीजी के
अनुसार हृदय में समस्या है। डॉक्टर का कहना था कि अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं है,


इसलिए मेरठ मेडिकल कॉलेज या दिल्ली के सरकारी अस्पताल में इलाज के जाना पड़ेगा। अस्पताल


में सुबह दस बजे से 11 बजे की अवधि में छह मरीज हृदय रोग विशेषज्ञ न होने के कारण लौट
गए।