जिले के लाल ने विदेश मे दिखाया दम
अनूपशहर:अनूपशहर ब्लॉक के गांव मदगवां स्थित प्राइमरी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक बादल तेवतिया ने ताइवान में आयोजित 24 घंटे की वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया।
अनूपशहर:अनूपशहर ब्लॉक के गांव मदगवां स्थित प्राइमरी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक बादल तेवतिया ने ताइवान में आयोजित 24 घंटे की वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने 24 घंटे में 213 किलोमीटर दौड़कर भारत को टॉप टेन में जगह दिलाई।शिक्षक बादल तेवतिया ने बताया कि 24 घंटे की वर्ल्ड चैंपियनशिप ताइवान में आयोजित की गई जिसमे 40 से अधिक देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।भारत की पुरुष टीम का हिस्सा वह भी थे जिन्होंने 24 घंटे में 213 किलोमीटर की दौड़ लगाकर भारत को टॉप 10 में जगह दिलाई।
बादल ने बताया कि शुरुआती 12 घंटे तक सबकुछ बड़ा अच्छे ढंग से हो रहा था मगर अचानक से बारिश और तेज रफ्तार की हवाओं ने मुश्किलें बढा दी उन्होंने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और लगातार चलते रहें और आखिरकार लक्ष्य तक पहुंच कर ही दम लिया।
बादल ने बताया कि भारतीय टीम वर्ल्ड अल्ट्रा रनिंग में पहली बार टॉप 10 में आई है। टीम के ओर से सबसे ज्यादा दौड़ अमर सिंह (237किलोमीटर) ने लगाई जो राजस्थान के रहने वाले हैं। बादल जिले के गांव किसौली के रहने वाले हैं और बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। इनके पिताजी राजेंद्र सिंह पेशे से किसान और ग्राम प्रधान है. माता प्रमोद देवी ग्रहिणी हैं। माता-पिता अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। परिजनों और दोस्तों ने बादल का फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में रोहित लोर, प्रवीण सांगवान, मोनू मीना शक्ति दहिया, संजय तेवतिया, सुशील कुमार, आदि रहे। बादल ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ताकि भविष्य में और बेहतर कर सकें।