डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने वृक्षारोपण कर संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां का मनाया जन्मदिन
नोएडा - ( डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हर खुशी या गमी के मौके पर मानवता भलाई कार्य करना नही भूलते । इसी के तहत ब्लॉक नोएडा सिटी के डेरा प्रेमियों ने दिन रविवार 14 अगस्त 2022 को सेक्टर 117 की ग्रीन बेल्ट में 637 वृक्षारोपण कर गुरु का जन्मदिन मनाया |
आज का मुद्दा न्यूज़* )*
नोएडा - ( डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हर खुशी या गमी के मौके पर मानवता भलाई कार्य करना नही भूलते । इसी के तहत ब्लॉक नोएडा सिटी के डेरा प्रेमियों ने दिन रविवार 14 अगस्त 2022 को सेक्टर 117 की ग्रीन बेल्ट में 637 वृक्षारोपण कर गुरु का जन्मदिन मनाया |
सहयोगी सेवादार कमल इन्सां ने बताया कि 15 अगस्त डेरा सच्चा सौदा के गद्दीनशीन हजूर महाराज सन्त डाo गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का जन्मदिन है
इसी खुशी में आज रविवार को नोएडा सिटी की साध संगत ने सेक्टर 117 की ग्रीन बेल्ट मे 637 पौधे लगाये । 15 मैम्बर वीरेन्द्र इन्सां ने बताया कि सभी साध संगत पूज्य गुरुजी के जन्मदिवस के वर्ष 2009 से लगातार वृक्षारोपण कर रही है और साथ ही उन पौधे की लगातार सम्भाल भी करती है ।
सर्फाबाद निवासी जन्टर यादव और पवन शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण कार्य करना महान है ।
हम सेवादारों व पूज्य गुरुजी को सलाम करते है |
इस अवसर पर 45 मैम्बर सुनीता इन्सां, सरिता इन्सां, 25 मैम्बर यतेन्द्र इन्सां, कर्मचन्द इन्सां, ब्लॉक भंगीदास सत्येन्द्र इन्सां,
15 मैम्बर ब्रह्मपाल इन्सां, विष्णु इन्सां, पवन इन्सां, प्रेमपाल इन्सां, शेर सिंह इन्सां,
राजेन्द्र अग्रवाल इन्सां, श्याम नारायण इन्सां, मुकेश इन्सां, विष्णु इन्सां, सहयोगी सेवादार कमल इन्सां,
वरुण इन्सां, सतपाल इन्सां, दुर्गेश इन्सां, संजय इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस के सेवादार सहित सेकड़ो की संख्या साध संगत मौजूद रही ।