दिल्ली फिर साबित हुई दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी

नई दिल्ली, 08 जून (दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस दावे की कुछ घंटों में ही हवा निकल गई है

दिल्ली फिर साबित हुई दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी

नई दिल्ली, 08 जून  दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस दावे की कुछ घंटों में ही हवा निकल गई है जिसमें वह दावा कर रहे


थे कि दिल्ली सरकार के प्रयासों से राजधानी में प्रदूषण 30 फीसदी कम हो गया है। अब ताजा सर्वे में
फिर यह जानकारी सामने आई है कि दिल्ली विश्व की सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी है।


रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि बड़े-बड़े दावे करने वाले केजरीवाल को चुप्पी साधने की बजाय अब


स्थिति साफ करनी चाहिए। स्विस एयर क्वालिटी टेक्नॉलाजी कंपनी आईक्यू एयर ने प्रदूषण पर जो
रिपोर्ट जारी की है, उसमें बताया गया है कि राजधानी के रूप में दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर


है। हैरानी की बात यह है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी तीन दिन पहले ही अपनी पीठ
थपथपाते हुए यह श्रेय लेने की कोशिश की है

कि दिल्ली सरकार के प्रयासों से राजधानी में 30 फीसदी
प्रदूषण कम हो गया है।


उन्होंने कहा कि सीएम बताएं आखिर दिल्ली सरकार ने ऐसे क्या कदम उठाए हैं क्योंकि दिल्ली तो अभी
भी विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी बनी हुई है। दिल्ली में प्रदूषण के सबसे बड़े दो कारण हैं और


दिल्ली सरकार ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया। पहला कारण है पब्लिक ट्रांसपोर्ट जो पूरी तरह दम तोड़
चुका है। नई बसें 2010 से नहीं खरीदी, जो इलेक्ट्रिक बसें आईं वह केंद्र ने दी हैं मजबूरन लोगों को

निजी वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। दूसरा सड़कें टूटी हुई हैं, इससे प्रदूषण फैल रहा है। आलम यह है
कि एक साल में 54 हजार लोग प्रदूषण के कारण बेमौत मरते हैं।