नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
स्याना। नगर पालिका परिषद स्याना व सिविलियन परिषदीय विद्यालय की संयुक्त टीम ने नगर के मोहल्ला नंदपुरी स्थित मंदिर पर स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर लोगों को जागरूक
स्याना नगर पालिका परिषद स्याना व सिविलियन परिषदीय विद्यालय की संयुक्त टीम ने नगर के मोहल्ला नंदपुरी स्थित मंदिर पर स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नगर पालिका परिषद व सिविलियन परिषदीय विद्यालय की ओर से शहर में जगह-जगह नुक्कड़ नाटक व होर्डिंग्स लगाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए बताया जा रहा है।
नगर पालिका परिषद स्याना के इस अभियान के तहत एक ओर जहां नुक्कड़ नाटक स्कूली छात्राओं व छात्रों ने नागरिकों से गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपने घर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र की सफाई का भी ध्यान रखने का आह्वान किया जा रहा है।
होर्डिंग में भी कचरा अलगाव व सफाई रखने, गंदगी संबंधी शिकायत के लिए स्वच्छता एप डाउनलोड करने, कचरे से खाद बनाने की विधि अपनाने, शौचालय का उपयोग करने आदि संदेश दिए जा रहे हैं। अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण2023 -24 में हमारा शहर बेहतरीन स्वच्छता रैंकिंग में स्थान प्राप्त करेगा। अपने घर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र की सफाई का भी ध्यान रखें। कचरे को प्राथमिक स्तर पर ही अलग-अलग करें व कचरा उठाने वाली गाड़ी में ही डालें। गंदगी संबंधी शिकायत के लिए अपने मोबाइल में स्वच्छता एप डाउनलोड करें।
साथ ही उन्होंने कहा कि अपने आसपास गंदगी इकट्ठा न होने दे छत पर रखे गमले टायर आदि अनावश्यक चीजों में पानी भरा हुआ ना छोड़े इस दौरान अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर। , जूली मलिक जूली मलिक राहुल कुमार आस्था रस्तोगी अरुण कुमार विवेकानंद स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील त्यागी वार्ड सभासद तारीक चौधरी नगर पालिका के लिपिक श्री राम मुदस्सिर नगर पालिका कर्मी सुनील कुमार राहुल कुमार आदि कर्मचारी